Source of Image: Social Media

Virat Kohli and Jonny Bairstow clash

जब मैदान में आपस में भिड़े Virat Kohli और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो

एजबेस्‍टन टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली और इंग्लिश बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

White Lightning

विराट कोहली और जॉनी बेयरस्‍टो के बीच जुबानी जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायर को शांत करना पड़ा।

White Lightning

पारी की शुरुआत में बेयरस्‍टो बार-बार मोहम्‍मद शमी की गेंद पर बॉल और बल्‍ले के बीच संपर्क कर पाने से चूक रहे थे।

White Lightning

इसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विराट ने तंज भरे अंदाज में कहा था कि ये टिम साउदी नहीं है जो तुम आसानी से रन बना लोगे।

White Lightning

विराट ने कहा कि जॉनी बेयरस्‍टो मुँह बंद करें और बल्लेबाजी पर ध्यान दे। मुझे ना बताए की क्या करना है।

White Lightning

दिन का खेल खत्‍म होने के बाद बेयरस्‍टो ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने पूरे मामले को ज्‍यादा तूल ना देते हुए साफ किया कि इस तरह की चीजें खेल का हिस्‍सा हैं।

White Lightning

जॉनी बेयरस्टो ने कहा, ‘‘नहीं, ये कोई बड़ी बात नहीं थी। हम एक दूसरे के खिलाफ 10 साल से खेल रहे हैं। यह मजेदार होता है।

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ