Bollywood

एक दिन कुछ भी कपड़े नहीं पहन कर सामने आएगी Urfi Javed

By : Grey Observer                                             July 8 2022

Urfi Javed

उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। कोई मानो या ना मानो उर्फी के पास जो हुनर है वह बहुत कम लोगो में देखने को मिलता है।

उर्फी जावेद न तो किसी एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट में दिखाई देती है। और ना ही किसी म्यूजिक एल्बम में दिखाई देती है। फिर भी सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं।

घर से बाहर निकलते ही उर्फी जावेद पैपराजी के बीच घिरी हुई नजर आती हैं। बुधवार को मुंबई की बारिश में उर्फी सज-धज कर घर से बाहर निकल पड़ीं।

पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और बातों ही बातों में एक बार फिर उर्फी ने बोल्ड स्टेटमेंट दे दिया। उर्फी ने कहा कि मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी।

उर्फी ने कहा क्या सरप्राइज यार। सारे आउटफिट ही सरप्राइज हैं। ऐसा मेरे दिमाग में नहीं रहता है कि मुझे ऑडियंस को सरप्राइज देना है।

मुझे जो पसंद आता है वो मैं पहन लेती हूं। कम शब्दों में उर्फी जावेद ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। इसके बाद हर ओर फिर से उर्फी की चर्चा होने लगी।

हाल ही में उर्फी जावेद का एक गाना 'तेरे इश्क में' रिलीज हुआ है। जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा हैं।

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ