Source of Image: Social Media

Mahogany Geter 45 kg leg

इस मॉडल के पास है 45 किलो का एक पैर, फोटो देख हो जाओगे परेशान...

कुछ लोग बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हंसकर सामना करते हैं और पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ अपनी जिंदगी गुजारते हैं. इन्हीं में से एक हैं 24 साल की राइजिंग मॉडल Mahogan Geter.

White Lightning

टैलेंटेड और खूबसूरत दिखने वाली मॉडल Mahogany Geter जन्म से ही दूसरे बच्चों की तरह नॉर्मल नहीं थीं. उन्हें जन्म से ही  'Lymphedema' नाम की बीमारी है.

White Lightning

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉडल के पैर में जो एक्सेस फ्ल्यूड जमा होता है वो सिर्फ फिजियोथेरेपी या lymphatic drainage massage के जरिए ही थोड़ा ठीक हो सकता है.  

White Lightning

गेटर का पैर उसके शरीर के वजन में 45 किलो वजन जोड़ता है. मॉडल की इस कंडीशन की वजह से उन्हें बचपन से ही काफी बुली किया जाता रहा है. कई लोग उनपर कमेंट भी करते हैं और ट्रोल भी. 

White Lightning

मॉडल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी कई सारी ऐसी तस्वीरें मिल जाएंगी, जिसमें वो बीमारी की वजह से अपने बड़े हुए पैर को प्राउडली दिखा रही हैं. 

White Lightning

मॉडल ने कहा- काफी समय तक मैंने अपने बारे में लो फील किया है. लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो ऑनलाइन lymphedema community और मेरी मॉम के सपोर्ट से मुझे ये हुआ कि मैं कितनी खूबसूरत हूं.

White Lightning

Mahogany Geter का इतना पॉजिटिव एटीट्यूड कई लोगों को इंस्पायर कर रहा है. Mahogany Geter की बातों से हमें यही सीख मिलती है कि जिंदगी में जो भी हालात आएं उनका मुस्कुराकर सामना करें. 

White Lightning

दरअसल, इस बीमारी में बॉडी के सॉफ्ट टीश्यूज में एक्सेस फ्ल्यूड जमा हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है.

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ