Source of Image: Social Media

Shah Rukh Khan shirtless video

शर्टलेस हुए शाहरुख खान, फिर से बॉडी देख फैंस हुए दीवाने...

आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं तो वहीं किंग खान की ढलती उम्र भी उनके फैंस को निराश कर जाती है. शाहरुख खान अपनी बॉडी और फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. 

White Lightning

अब एक बार फिर से शाहरुख का शर्टलेस अंदाज देखने को मिला है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल रहा है.

White Lightning

इंस्टाग्राम पर शाहरुख के एक नए कमर्शियल एड के वीडियो ने धमाल मचा रखा है, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

White Lightning

सामने आए वीडियो में शाहरुख खान बाथरूम में शर्टलेस नजर आ रहे हैं. बॉडीवॉश का एड करते हुए शाहरुख ने अपनी फिट बॉड की भी झलक दिखाई है.

White Lightning

शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजंस शाहरुख खान के इस एड वीडियो को उनके शर्टलेस अंदाज के कारण खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. 

White Lightning

इसके साथ ही वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, ‘शाहरुख हमेशा की तरह यंग दिख रहे हैं.’

White Lightning

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वाह, बढ़िया पहल बढ़िया अवधारणा, हम सभी को एक झलक देने के लिए धन्यवाद. बता दें कि पिछले महीने ही शाहरुख ने भारतीय सिनेमा में 30 साल पूरे किए हैं.

White Lightning

शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की आने वाली ‘पठान’ के साथ फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चेन्नई एक्सप्रेस के बाद उनकी दीपिका पादुकोण के साथ उनकी अगली फिल्म है. 

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ