Source of Image: Social Media
Seal on Kiara-Siddharth's love, expressed like
क्या सिद्धार्थ और कियारा अब अपने रिश्ते को जगजाहिर करना चाहते है और क्या ये दोनों अपने रिलेशनशिप का ऑफिशियली ऐलान करना चाहते है और क्या अब ये खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे के ट्रैक पर है
कम से कम गुरुवार को सामने आया दोनों का अंदाज तो यही कह रहा है और दोनों को एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया और कहा जा रहा है कि ये कपल साथ में वेकेशन पर था
Source of Image: manav.manglani
दोनों के एक साथ हॉलीडे पर जाने की खबरें आती रहीं लेकिन कैमरों के सामने दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते नजर आए थे लेकिन इस बार ना सिर्फ एयरपोर्ट के बाहर दोनों साथ में निकले
Source of Image: manav.manglani
दोनों को एयरपोर्ट पर जैसे ही स्पॉट किया गया तो पैपराजी के कैमरे इन्हीं की तरफ घूम गए. बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे इस कपल ने मीडिया से कुछ नहीं कहा
Source of Image: manav.manglani
सिद्धार्थ ने देखा कि कियारा भीड़ में फंसती जा रही है तो उन्होंने अपनी लेडी लव को प्रोटेक्ट किया और ये देख हर किसी ने इनके प्यार पर पक्की मुहर लगा दी
Source of Image: manav.manglani
कियारा और सिद्धार्थ ने साथ में शेरशाह फिल्म में काम किया था और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थी
फिल्म रिलीज होने के बाद हिट हो गई और इनकी जोड़ी की चर्चा हर जगह होने लगी हालांकि दोनों हमेशा ही इस रिश्ते पर चुप्पी साधते रहे और कुछ महीने पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें वायरल हुई
मीडिय रिपोर्ट्स में कहा कि आपसी सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है और भूल भुलैया 2 के प्रीमियर और अर्पिता खान की ईद पार्टी में इन दोनों को साथ देखकर ये फाइनल हो गया कि ये अभी भी साथ है
बाद में खबर आई कि इन दोनों को अलग होने के बाद ये अहसास हुआ कि ये एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते कियारा ने खुद सामने से पहल की फिर दोनों साथ आ गए