Source of Image: Social Media

Raveena Tandon

उम्र के इस पड़ाव में खूबसूरत Raveena Tandon का ट्रेडिशनल लुक

By Greyobserver

रवीना टंडन एक फैशन आइकॉन हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस फैंस को काफी पसंद आता है। वह अपने लुक से कहर बरपाती रहती हैं।

White Lightning

रवीना टंडन ने अपने लेटेस्ट लुक की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमे वह ब्लैक एंड व्हाइट को-ऑर्ड सेट में दिख रही हैं।

White Lightning

रवीना टंडन ने यहां ब्लैक क्रॉप टॉप को एक व्हाइट ज़री डिटेल्स वाले व्हाइट फ्लोई स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसमें ब्लैक प्रिंट्स में पैटर्न हैं।

White Lightning

रवीना टंडन ने सफ़ेद धागों में कढ़ाई की हुई साटन ब्लैक श्रग के साथ अपने लुक में थोड़ा ड्रामा जोड़ा है।

White Lightning

लुक में रवीना ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में खुला रखा और न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा से लदी आईलैशेज और सॉफ्ट ऑरेंज लिपस्टिक के शेड में डेकोरेट किया।

White Lightning

रवीना टंडन ने ये ड्रेस मुंबई पुलिस के इवेंट उमंग के लिए चुनी थी। इस लुक में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

White Lightning

रवीना टंडन को उनकी लुक्स, स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और बोल्डनेस के लिए जाना जाता है, यही कारण है कि इस उम्र में भी वो बेहद हसीन नजर आती हैं।

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ