Source of Image: Social Media

Ranbir Kapoor got cozy with vaani kapoor

आलिया को छोड़ वाणी कपूर के साथ रोमांटिक हुए रणबीर कपूर, फैंस हुए खफा 

इन दिनों रणबीर कपूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में रणबीर किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं.

White Lightning

अब एक्टर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं. ये फोटोज इतनी ज्यादा कोजी हैं कि रणबीर की प्रेग्नेंट पत्नी आलिया को भी जलन हो सकती है.

White Lightning

फिल्म शमशेरा में रणबीर और वाणी कपूर की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है और हाल ही में रणबीर ने वाणी के साथ फोटोशूट करवाया जिसे देखकर किसी के भी पसीने छूटना लाजमी है.

White Lightning

इन फोटो में रणबीर और वाणी की केमिस्ट्री काफी शानदार लग रही है. दोनों जब फोटोज में इतने खूबसूरत लग रहे हैं तो सोचिए फिल्म में इनकी जोड़ी कितनी अच्छी लगेगी.

White Lightning

दोनों की वायरल तस्वीर की बात करें तो रणबीर मैरून सूट पैंट में नजर आ रहे थे, जबकि वाणी ब्लैक कलर की ट्रांसपैरेंट ड्रेस में ग्मैलर का तड़का लगाती नजर आ रही थीं. 

White Lightning

कुछ और तस्वीरों में रणबीर गन्जी पहने हुए है और वाणी को बाहों में भरकर फोटो खिंचवा रहे हैं. इन दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.

White Lightning

यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जो लोगों को बेहद पसंद भी आया था. यह फिल्म इसी महीने यानी 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ