बॉयफ्रेंड आदिल खान की शर्त को Rakhi Sawant ने की स्वीकार नहीं दिखाएंगी

Rakhi Sawant Boyfriend Adil Khan

image Source - Social Media

राखी सावंत पूरी तरह से ड्रामेबाज है। वह अपने ड्रामे से फैंस को एंटरटेन करती दिखाई देती है। और इस कारण वह सुर्खियों में रहती है।

Arrow
Flames

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। राखी सावंत का वीडियो व फोटो आते ही वायरल हो जाती हैं।

Arrow
Flames

राखी सावंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह आदिल द्वारा रखी गई शर्त के बारे में बात कर रही है।

Arrow
Flames

वीडियो में राखी सावंत बताती हैं कि पहले मैं बिगड़ी हुई थी। अब सुधर गई हूं। इसका सारा क्रेडिट आदिल को जाता है।

Arrow
Flames

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनसे प्यार करती हूं। इसलिये उनकी बात मानती हूं। वो भी मुझसे प्यार करते हैं इसलिये अपनी बात मनवाते हैं।

Arrow
Flames

राखी कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि आदिल को उनके छोटे कपड़े पसंद नहीं हैं। आदिल की तरफ से राखी को शॉर्ट ड्रेसेस पहने की परमिशन है, बस एक छोटी सी शर्त है।

Arrow
Flames

राखी बताती हैं कि आदिल को उनके कपड़ों से कोई दिक्कत नहीं है। बस उनके बॉयफ्रेंड को Cleavage पसंद नहीं है।

Arrow
Flames

आदिल का कहना है कि राखी जैसे चाहे कपड़े पहने बस उसमें Cleavage नहीं दिखनी चाहिये। राखी ने भी खुशी-खुशी आदिल की ये शर्त मंजूर कर ली।

Arrow
Flames

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ