बारिश में बाइक चलाते वक्त ध्यान में रखी जाने वाली सावधानियां

Tooltip

Written By

Grey Observer

Precautions of ride two wheeler in Rain

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। बारिश में टू-व्हीलर चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

हेलमेट के लिए बिना वैसे कभी भी टू-व्हीलर नहीं चलना चाहिए लेकिन बारिश के सीजन में इस बात का विशेष ध्यान रखें। हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।

बारिश में बाइक चलाते वक्त फिंगर वाइपर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसकी मदद से आप बारिश में हेलमेट के शीशे को साफ करते रह सकते हैं।

बारिश के दौरान ओवरस्पीड में राइडिंग और ज्यादा खतरनाक हो जाती है, क्योंकि इस मौसम में बाइक ज्यादा फिसलती है।

बारिश में बाइक चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाने से बचना चाहिए। अगर अचानक ब्रेक लगानी पड़ जाए तो दोनों (फ्रंट और रियर) ब्रेक का एक साथ लगाएं।

बारिश में बाइक या स्कूटर चलाते वक्त आप सामने चल रही कार या  ऑटो को एक निश्चित दूरी तक फॉलो कर सकते हैं। इससे आप अचानक गड्ढे या सड़क पर पड़े पत्थर आदि से बच सकते हैं।

बारिश में बाइक चलाते वक्त दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर रखें। क्योकि 4-वीलर में अचानक ब्रेक लगाने की क्षमता 2-वीलर से ज्यादा होती है। इससे लग सकती है।

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ