such an act of Sara Ali Khan on the middle road
Image Source - Social Media
By Greyobserver
सारा अली खान को इंडस्ट्री में भले ही 4 साल हुए है और लेकिन इन चार सालों में ही सारा काफी पॉपुलर हो गई है और एक्टिंग की बदौलत नहीं बल्कि अपने अनूठे अंदाज के चलते.
सारा अली खान का अलग सा अंदाज ही उनकी पहचान है और अक्सर उनकी वीडियो को इसीलिए काफी पसंद भी किया जाता है.
अब एक बार फिर सारा की नई वीडियो सामने आई तो उसे सोशल मीडिया पर छाते हुए देर नहीं लगी और इस वीडियो में कुछ ऐसा है जो इतना मजेदार है.
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है और जिसमें वो पहले रोमांटिक से गाने पर शर्माते हुए परफॉर्म करती दिख रही हैं.
लेकिन अगले ही पल सारा का अंदाज पूरी तरह बदल जाता है और वो सड़क पर नजर आती है और वो भी टिंकू जिया गाने पर बिंदास डांस करते हुए.
इस दौरान सारा अली खान के साथ कोई अनजाना शख्स डांस करता दिख रहा है और जो अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में आ गया है.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी खूब कमेंट कर रहे है और कोई सारा को क्यूट बता रहा है और तो कोई उन्हें कह रहा है पावरहाउस.
वहीं किसी ने तो सारा को ये वीडियो देखने के बाद आई लव यू ही कह डाला और सारा अली खान अब तक केदारनाथ, कुली नंबर 1, सिंबा और अतरंगी रे में नजर आ चुकी हैं.