Nora Fatehi boldest look
Image Source - Viral Bhayani
नोरा फतेही बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक है और नोरा अक्सर अपने बोल्ड लुक और आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती है
Image Source - Viral Bhayani
अब नोरा को गुरुवार को स्पॉट किया गया और इस दौरान वह 2 बोल्ड लुक में नजर आई और इसमे उनका हॉट अवतार देखकर फैन्स भी हैरान रह गए
Image Source - Viral Bhayani
इस बार नोरा को अपनी वैनिटी वैन में जाते हुए स्पॉट किया गया और इस दौरान नोरा ने डेनिम बोल्ड टॉप और जींस पैंट पहन रखी है
Image Source - Viral Bhayani
इसमें नोरा की जो पैंट है वह काफी अलग तरीके की है और उनकी पैंट हाई स्लिट है और वैन में जाने से पहले नोरा मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर पोज भी देती है
Image Source - Viral Bhayani
नोरा वैन से जाते हुए फिर उसी स्टाइल के टॉप और ट्राउजर पहने नजर आती है और नोरा के दोनों लुक को देखकर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे है
Image Source - Viral Bhayani
वहीं कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे है कि नोरा ने उर्फी जावेद के स्टाइल को कॉपी किया है और कोई कह रहा कि उर्फी का डिजाइन हर जगह चल रहा है
Image Source - Viral Bhayani
बता दें कि नोरा इन दिनों शो डांस दीवाने जूनियर्स शो में बतौर जज नजर आ रही है और वह नोरा फतेही और मनोज मुंतशिर के साथ शो जज कर रही है
Image Source - Viral Bhayani
हाल ही में शो में तापसी पन्नू और मिताली राज फिल्म शाबाश मिट्ठू के प्रमोशन के लिए आए और इस दौरान मिताली ने नोरा को बैटिंग करना सिखाया
Image Source - Viral Bhayani
वहीं फैंस को नोरा का ये अंदाज काफी पसंद आया और नोरा की फिल्मों को लेकर बात करें तो वह लास्ट साल 2021 में रिलीज हुई सत्यमेव जयते 2 के गाने कुसु कुसु में नजर आई थी
Image Source - Viral Bhayani