मलाइका और अर्जुन हुए रोमांटिक देखे तस्वीरे और वीडियो.....

Malaika and Arjun got romantic pictures

Image Source - Social Media

मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अपने बॉयफ्रेंड यानी अर्जुन कपूर के साथ पेरिस में छुट्टियां बिता रही थी इस वेकेशन से कई तस्वीरें सामने आई थी 

जिनमें दोनों की नजदीकियां साफ देखने को मिली थी लेकिन अब मलाइका अरोड़ा ने खुद एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अर्जुन के संग कुछ ज्यादा ही रोमांटिक नजर आ रही है

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है इस वीडियो में मलाइका और अर्जुन की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है 

इस वीडियो में मलाइका ने कई ऐसी तस्वीरें भी दिखाई है जिनमें वो काफी कोजी होते नजर आ रहे है यह वीडियो अब फैन्स को बहुत भा रहा है 

इस पोस्ट को अपलोड करते हुए मलाइका ने लिखा है कि जब मौसम इतना रोमांटिक हो तो थ्रौबैक तो बनता है उन्होंने इसके साथ एक दिल बनाया है 

आपको बता दें पिछले दिनों मलाइका और अर्जुन पेरिस ट्रिप पर गए थे ये अर्जुन का बर्थडे ट्रिप था जिसमें इस कपल ने काफी इंजॉय भी किया था 

अब इन दोनों का ये रोमांटिक वीडियो सामने आ गया है हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब दोनों की रोमांटिक फोटो सामने आई हो दोनों कई बार बाहर घूमने जाते है

अर्जुन कपूर से मलाइका अरोड़ा पूरे दस साल बड़ी है लेकिन इनके प्यार के बीच में उम्र का ये फासला कोई मायने नहीं रखता 

अर्जुन के प्यार में आकर मलाइका ने अपनी 15 साल की शादी को तोड़कर अर्जुन संग रिश्ता बनाने का मन बनाया था और अब दोनों खुशी खुशी अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा रहे है

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ