Source of Image: Social Media

Vijay Deverakonda Movie Nude Poster

नई मूवी के लिए पूरी तरह न्यूड हुए विजय देवरकोंडा, बुके से छुपाया...

विजय देवराकोंडा की फिल्म Liger अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में अनन्या पांडे फीमेल लीड रोल प्ले कर रही हैं।

White Lightning

इसमें विजय देवराकोंडा की सीधी टक्कर सुपरस्टार बॉक्सर माइक टायसन के साथ दिखाई जाएगी। फिल्म में मकरंद पांडे भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे।

White Lightning

फैंस ने फिल्म के लिए लंबा इंतजार किया है और अब वो घड़ी आने वाली है जब जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।

White Lightning

शनिवार को मेकर्स ने Liger से विजय देवराकोंडा का नया पोस्टर रिलीज किया जिसमें वह कंप्लीटली न्यूड नजर आ रहे हैं।

White Lightning

vijay deverakonda

उन्होंने अपने एक हाथ में बुके पकड़ रखा है जिससे उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स को छिपाया हुआ है। विजय देवराकोंडा का ये सुपर बोल्ड पोस्टर रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गया है।

White Lightning

इससे ठीक पहले आमिर खान की फिल्म PK के लिए इस तरह का पोस्टर बनाया गया थो जो विवाद के बाद वापस लेना पड़ा।

White Lightning

Liger के लीड एक्टर विजय देवराकोंडा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ये पोस्टर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक ऐसी फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया।

White Lightning

परफॉर्मेंस के तौर पर, मेंटली, फिजिकली मेरा अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल था ये। मैंने आपको अपना सब कुछ दे दिया है। जल्द आ रहा हूं।

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ