Janhvi Kapoor
Image Source - Social Media
By Greyobserver
जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी कारण से वह इन दिनों देश से बाहर पोलैंड में हैं।
जाह्नवी कपूर ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमे वह पोलैंड में शॉट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
फोटोज में जाह्नवी कपूर व्हाइट कलर की फुल स्लीव शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में किसी गार्डन में बैठ धूप का मजा लेती दिखाई दे रहीं हैं।
फोटोज में जान्हवी कपूर मिनिमल मेकअप और खुले बालों में बेहद गॉर्जियस लग रहीं है, जान्हवी की इन फोटोज पर फैन्स दिल हार बैठे हैं।
इस फोटो में जान्हवी कपूर हैंडसम हंक वरुण धवन व उनकी पत्नी नताशा के साथ दिखाई दे रही है। जान्हवी ने यहां अपने मुँह को छोटी बच्ची की तरह बनाया हैं।
जान्हवी कपूर ने अपने इस लुक व्हाइट स्नीकर्स के साथ कम्प्लीट किया और कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज़ दिए।
इन फोटोज को शेयर करते हुए जान्हवी कपूर ने इन्हें कैप्शन दिया - आपका #1 तीसरा पहिया। यहां तीसरा पहिया नताशा को बताया हैं।