Source of Image: Social Media

Virat Kohli in ICC T20 Rankings

कप्तानी के बाद विराट कोहली की अब बादशाहत भी खत्म, आ गया नया शेर...

एक तरफ विराट कोहली का खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है वही दूसरी तरफ क्रिकेट का एक नया चेहरा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं.

White Lightning

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा है विराट की ही तरह हर दिन जब वो मैदान में उतरता है नया रिकॉर्ड बनना लगभग तय हो जाता हैं.

White Lightning

बाबर भारत के विराट कोहली को पछाड़कर सबसे लंबे समय तक टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड  रैंकिंग में नंबर एक पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए. 

White Lightning

कोहली पिछले दशक में 1,013 दिन तक दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज रहे थे लेकिन बाबर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

White Lightning

आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. 

White Lightning

आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 में 26 और तीन रन की पारी खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन 7वें स्थान पर खिसक गए हैं.

White Lightning

पहले मैच में 47 और दूसरे मैच में करियर का पहला शतक जड़कर भारत को चार रन की जीत दिलाने वाले हुड्डा 414 रन की लंबी छलांग के साथ 104वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

White Lightning

वही गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 37वें से 33वें स्थान पर पहुंच गए। यह उनका सबसे बेस्ट स्कोर है। 

White Lightning

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ