Bollywood

Ankita Lokhande ने दिखाया अपना आलीशान घर और अपने घर वालों से भी मिलाया

By : Grey Observer                                             May 256 2022

Ankita Lokhande

'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अंकिता की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, हर अपडेट सोशल मीडिया पर मिल जाएगी।

अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे वह अपने नए घर को दिखाया है। और परिवार के सदस्यों से भी मिलवाया हैं।

वीडियो के शुरुआत में अंकिता लोखंडे मेन दरवाजा खोलकर पहले नमस्ते करती हैं. इसके बाद सासू मां के पास जाती हैं। और नमस्ते करती है।

इसके बाद अंकिता लोखंडे ससुर जी के पास, फिर जेठ जी, जेठानी जी, मां, किचन और फिर आती हैं पति परमेश्वर के पास जाती है।

अंकिता लोखंडे ने अपने पुराने किरदार 'अर्चना देशमुख' को टीवी के दूसरे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की 'तुलसी वीरानी' से गाना जोड़ा है।

'तुलसी वीरानी' जिस तरह पूरे घर का परिचय कराती शो के शुरुआत में नजर आती थीं, उसी स्टाइल को अपनाते हुए अंकिता लोखंडे ने अपने नए परिवार को इंट्रोड्यूस किया है।

वीडियो के कैप्शन में अंकिता लोखंडे ने स्मृति ईरानी और एकता कपूर का शुक्रिया अदा भी किया है। ये वीडियो शादी के तुरंत बाद का है।

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ