Source of Image: Social Media
Alia Bhatt
By: Greyobserver
इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में व्यस्त है और आलिया अपने मैटरनिटी फैशन से सबको हैरान करती नजर आ रहीं है
इन हालिया तस्वीरों में आलिया भट्ट ने एक ब्लैक ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र और रिप्ड डेनिम जींस पहनी और जिसमे वह काफी ग्लैमरस नजर आ रहीं है
मॉम-टू-बी आलिया इन तस्वीरों में बेहद क्लासी लग रहीं है और वो कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज़ देती नजर आ रहीं है
आलिया भट्ट ने ब्लैक ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र में अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें अपलोड की और जिसे उन्होंने डार्क शेड के रिप्ड डेनिम के साथ पेयर किया
आलिया भट्ट ने अपने इस कैज़ुअल लुक को हूप इयररिंग्स के साथ कम्प्लीट किया और जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे
आलिया भट्ट ने अपने बालों को एक मिड-हाई स्लीक पोनीटेल में बांधा और आलिया भट्ट ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इन्हें कैप्शन दिया की दिल हमारा ला इलाज है
आलिया की इन तस्वीरों पर उनके फैन्स बॉस लेडी लुक अमेज़िंग और माई हार्ट कूल ऑसम और ब्यूटी ऑसम पटाका और गॉर्जियस जैसे कमेंट्स करते नहीं थक रहे है