कॉफी विद करण शो के 7 वे सीजन से एक दिन पहले करण जौहर ने दिया बड़ा बयान

Karan Johar made a big statement

Image Source - Social Media

करण जौहर का फेमस शो कॉफी विद करण का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है शो का सातवां सीजन 7 जुलाई से शुरू होने वाला है 

शो के बारे में बात करते हुए करण ने माना कि मशहूर हस्ती जो कुछ भी शो के दौरान कहते हैं उससे परेशानी तो होती है 

करण जौहर ये भी कहा कि मेरे पास शाहरुख खान आमिर खान और सलमान खान को अपने शो में लाने की ताकत नहीं है 

करण जौहर ने कॉफी विद करण के पहले एपिसोड का ट्रेलर जारी कर दिया है इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आ रहे है 

इस शो के दौरान करण इन सितारों से पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछते नजर आएंगे एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा इस सीजन में तीनों खान नहीं आ रहे है 

मेरे पास उन्हें लाने की पॉवर नहीं है मैं उन्हें पार्टी के लिए बुला सकता हूं लेकिन अपने शो पर नही मैं तो तीनों खान में से दो खान को मैनेज नहीं कर सकता 

रणबीर ने भी कहा है कि मैं नहीं आ रहा और उन्होंने कहा कि मैं कुछ कहूंगा तो परेशानी हो जाएगी इसलिए मैं नहीं आना चाहता

कॉफी विद करण साल 2004 से शुरू हुआ था और 6 सीजन सफलतापूर्व चले और हिट रहे और अब सातवें सीजन का आगाज होने वाला है 

बता दें कि कॉफी विद करण 7 जुलाई से हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा और पहले सीजन से लेकर सातवें सीजन तक करण जौहर में काफी बदलाव आ गया है 

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रही ग्रे आब्जर्वर के साथ