टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रारूप होगा बिल्कुल अलग, ऐसे खुलेगा सेमीफाइनल और फाइनल का रास्ता

cricket

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। जिसके बाद टीम ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करने की ठानी है। लेकिन बता दें कि, अगला टी20 वर्ल्ड कप भी आसान नहीं होने वाला है। बता दें कि, क्रिकेट प्रेमियों को साल 2024 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रारूप पिछले सभी सीजन से अलग होगा। साथ ही इसमें भिड़ने वाली टीमों की संख्या भी ज्यादा होगी। जो मुकाबलों में और भी ज्यादा रोमांच पैदा करेंगी।

वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर करेंगे मेजबानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। इसके लिए 12 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 2024 टूर्नामेंट के अंतिम आठ स्थान क्षेत्रीय क्वॉलिफिकेशन टूर्नामेंट के आधार पर तय होंगे।

सुपर-12 नहीं, अब होगा सुपर-8 चरण
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 देशों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें पहले दौर के बाद सुपर-8 चरण होगा। अभी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले दौर के लिए सुपर-12 चरण था। लेकिन अगली बार सुपर-8 होगा। जिसमें इन चारों ग्रुपों की 8 टीमें जगह बनाएंगी। यानि प्रत्येक ग्रुप में से दो-दो टीमें सुपर-8 चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी।

ऐसे तय होगा सेमीफाइनल और फाइनल
आगे के मैचों के लिए इन 8 टीमों के लिए भी दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें से चार-चार टीमें होंगी। अब इन चार टीमों का आपस में मुकाबला होगा जो उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंचाएगा। जो भी दो ग्रुप में से जो भी टीम चार टीमें जीतेंगी वो सेमीफाइनल में मुकाबला करेंगे। इसके बाद दो टीम सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में प्रवेश करेंगी।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले होगा वनडे वर्ल्ड कप
आपकों बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हाथ आजमाना होगा। इस साल के आखिरी महीनों में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी भारत करने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को अब पहले से ज्यादा मजबूत टीम करनी होगी क्योंकि, टीम पर घरेलू मैदानों पर मैच जीतने का ज्यादा दबाव झेलना होगा। घरेलू दर्शकों के बीच अपना शानदार प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि, टीम इंडिया अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है। जिसका तीसरा मुकाबला कल इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है।

Grey Observer