Simrat Kaur: ढाई किलो का हाथ….. यानि हमारे सनी पाजी, अर्रे! हमारे सनी देओल, जिनसे अपराधी तो क्या, अपराधियों को शरण देने वाला पाकिस्तान भी कांपता है। लेकिन क्या दोस्तों आपको पता है एक खूबसूरत लड़की उनकी ’बहू’ बनने जा रही हैं। जिसका नाम है ’सिमरत कौर’….
चौंकिए नहीं, सिमरत कौर सनी देओल की ‘बहू’ जरूरी बनेंगी लेकिन रियल लाईफ में नहीं बल्कि रील लाईफ में। फिल्म ‘गदर 2 में सिमरत कौर सनी देओल की बहू का किरदार निभाने जा रही हैं। अब फिल्म ’गदर’ है तो इसमें सकीना यानी अमिषा पटेल का होना भी जरूरी है। ऐसे में अमिषा फिल्म में सिमरत कौर की सास बनेंगी। फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में जमकर चर्चाएं हैं। फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल को जोड़ी साथ-साथ नजर आने वाली हैं।
अब आपके जहन में सवाल ये होगा कि, सनी देओल जैसे कलाकार की ‘बहू’ का रोल निभाने वाली ये खूबसूरत बला सिमरत कौर है कौन? तो हम आपको बताते हैं इस खूबसूरत बाला के बारें में…..
बड़े पर्दे पर 21 साल बाद एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के फिल्मी दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं। अब तो फिल्म में और भी कई किरदार नजर आने वाले हैं जिनमें से एक चेहरा हैं सिमरत कौर का। फिल्म ‘गदर’ में तारा और सकीना का एक बेटा भी था, जिसका नाम ‘जीते’ था और ये जीते भी अब बड़ा हो गया है। फिल्म में जीते का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। जो आज एक नौजवान युवक एक्टर बन चुके हैं। ऐसे में फिल्म में ’जीते’ के रूप में उत्कर्ष ही नजर आएंगे और उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी सिमरत कौर।
‘गदर 2’ से कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू
16 जुलाई 1997 को मुंबई में जन्मी पंजाबी कुडी सिमरत कौर सनी देओल की बहू का रोल प्ले करते हुए फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं। सिमरत कौर कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं। साल 2017 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रेमाथो मी से करने वाली सिमरन ने मीका सिंह के एक रोमांटिक गाने ‘तेरे बिन जिंदगी’ में भी काम किया था। इसी के साथ 2022 में सिमरत नागार्जुन की फिल्म ‘बंगराजू’ में भी नजर आ चुकी हैं।
काफी अहम है सिमरत कौर का फिल्म में किरदार
आपको बताना चाहेंगे कि, फिल्म ’गदर’ में पहले सनी देओल ने अपने प्यार अमिषा के लिए पाकिस्तान में गदर मचाया था, तो अब वे अपने बेटे जीते के प्यार सिमरत कौर के लिए पाकिस्तान में ’गदर’ मचाते नजर आएंगे। ऐसे में सिमरत कौर का रोल बेहद ही अहम होने वाला है क्योंकि, फिल्म की कहानी सिमरत कौर के इर्द गिर्द ही घुमने वाली है। दर्शकों को फिल्म में खूबसूरत अमीषा पटेल के साथ अब सिमरत कौर का भी जलवा देखने को मिलने वाला है।