राहुल बनाम शुभमन! इंदौर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलेगा चेहरा, जमकर प्रैक्टिस कर रहे ’गिल’

Cricket

IND vs AUS Test:  एक मार्च यानि कल बुधवार से इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की शुरूआत होने जा रही है। भारतीय टीम इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में कंगारुओं से मुकाबला करती नजर आएगी। लेकिन भारतीय टीम में कुछ चेहरे बदले भी नजर आएंगे। माना जा रहा है कि, लंबे समय से हर मुकाबलों में फेल रहे केएल राहुल की अब टेस्ट से छुट्टी होने वाली है। ऐसे में उनकी जगह अब नया चेहरा दर्शकों को देखने को मिल सकता है।

बार्डर-गावस्कर सीरीज पर पहले ही अपनी बढ़त बना रखी है। सीरीज के चार मुकाबलों में से टीम इंडिया ने दो मुकाबलों नागपुर टेस्ट और दिल्ली टेस्ट में कंगारुओं को बुरी तहर से मात दी है। ऐसे में इंदौर में बुधवार से खेले जाने वाले टेस्ट में भी इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी, ताकि, सीरीज पर कब्जा जमा सके। इस महत्वपूर्ण मैच को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बदलाव जरूर करेंगे।

cricket
Twitter – BCCI

महत्वपूर्ण होगा इंदौर टेस्ट
Indore Test: टीम इंडिया के लिए इंदौर मुकाबला बेहद ही महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि, अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ-साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह बना लेगी।

शुभमन गिल कर रहे जमकर प्रैक्टिस
आपको बता दें कि, टीम इंडिया अपने ओपनिंग बल्लेबाजों की नाकामी को लेकर काफी समय से जूझ रही है। ओपनर रोहित शर्मा को छोड़कर केएल राहुल बुरी तरह से नाकाम रहे हैं। जिसके चलते टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिल पाती है और मध्यम क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया है। केएल राहुल लगातार मिल रहे मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं। ऐसे में अब उनके लिए टीम में जगह बचाए रखना नामुमकिन हैं। जिसके चलते अब शुभमन गिल को मौका मिलने की संभावना है। बता दें कि, शुभमन गिल ने सोमवार को कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में जमकर प्रैक्टिस भी की है। ऐसे में उनके इंदौर टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है।

Cricket
Twitter – BCCI

रवींद्र जडेजा फिर दिखा सकते हैं कमाल
IND vs AUS Test:  पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में कंगारुओं को चारों खाने चित करने में भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जेडजा ने दोनों ही मैचों में बैट और बॉल से ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगी कि, इस जीत के हीरा जडेजा ही हैं। जडेजा के साथ-साथ आर अश्विन और अक्षर पटेल भी ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, बल्कि बल्ले से भी रन बरसा रहे हैं।

Grey Observer