IND vs AUS Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरूआती दो मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया अब कल से भारत के खिलाफ इंदौर में शुरू होने जा रहे तीसरे टेस्ट में लाल-काली मिट्टी से बने पिच में उलझती नजर आने वाली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही इस मैदान के पिच को लेकर बवाल मच गया है। फिलहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
Indore Test: सोशल मीडिया पर इंदौर के पिच को लेकर बवाल छिड़ गया है। पिच की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि होल्कर स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनाई गई है, जबकि पिच का कुछ हिस्सा काली मिट्टी से तैयार किया गया है। इसके बाद से लोग पिच को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
लाल मिट्टी और काली मिट्टी का पिच कैसा खेलता है?
जानकारों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि अगर पिच लाल मिट्टी से तैयार की जाती है तो विकेट पर उछाल और स्पीड देखने को मिलती है और यदि पिच काली मिट्टी से बनी होती है तो पिच पर गेंद रूककर आती है। ऐसी पिचों पर स्पिनरों को काफी टर्न मिलता है।
इंदौर का होल्कर पिच कैसा रहेगा?
अब सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक, होल्कर स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी और कुछ हिस्सा काली मिट्टी से तैयार किया गया है। ऐसे में तो इस पिच पर दोनों तरह के गेंदबाजों को ही फायदा मिलना चाहिए। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा, क्योंकि पहले दिन पिच पर गेंद में उछाल होगी, जो बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद होगा। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होगी। ऐसी पिचों पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। माना जा रहा है कि, इस पिच पर नागपुर और दिल्ली की पिच जैसा टर्न स्पनरों को नहीं मिल पाएगा। हालांकि, तीसरे दिन से पिच में बदलाव होगा और गेंदों को खूब टर्न मिलेगा।
देखने को मिल सकते हैं खूब चौके-छक्के
आमतौर पर होलकर स्टेडियम को काफी छोटा माना जाता है। यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता भी कम ही है। छोटा होने के चलते इस ग्राउंड पर काफी चौके-छक्के भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा अगुवाई में टीम इंडिया इंदौर में ही सीरीज पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से कोशिश करेगी।
इंदौर पिच पर विराट ने लगाया था पहला दोहरा शतक
भारत की रन मशीन माने जाने वाले विराट कोहली के लिए भी इंदौर का पिच बेहद लकी है। विराट ने इसी पिच पर अपना सबसे पहला दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में टेस्ट में तीन साल के शतक के सूखे को विराट कोहली इसी पिच पर खत्म कर सकते हैं।
इस मैदान पर आखिरी बार टीम इंडिया हराया था बांग्लादेश को
IND vs AUS Test: आपको बता दें कि इंदौर के इस मैदान में भारत की टीम ने आखिरी टेस्ट मैच 14 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। तब टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी। भारत ने इस मैच में पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की थी।