फरवरी गॉन और मार्च ऑन…. कल से बदल जाएंगे कई नियम, महंगाई में जेब हो सकती है और ढीली

Indian Money

 

Rules Change from 1 March: महंगाई की मार झेल रहे लोगों एक बार फिर से तैयार हो जाइए झटका खाने के लिए! क्योंकि, फरवरी गोन और मार्च कमिंग…. कल से मार्च महीने की शुरुआत हो जाएगी और नये महीने की शुरुआत में सबकुछ नया हो जाता है। यानि कई नियम-कायदों में भी बदलाव हो जाता है। ऐसे में कल यानि बुधवार से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है।

महीने की शुरूआत में कई चीजों में बदलाव होता रहा है। ऐसे में मार्च से बैंक हॉलिडे, गैस सिलेंडर के दाम, सीएनजी की कीमतें और बैंक लोन की ब्याज दरों आदि कई चीजों बदलाव देखने को मिल सकता है। तो आप भी जान लीजिए कल यानि 1 मार्च 2023 से कौन-कौन से वित्तीय और जनरल नियम बदल रहे हैं जो आपकी जेब का बोझ बढ़ाने और दैनिक दिनचर्या में परिवर्तन करने वाले हैं।

बैंक से लोन लेना पड़ सकता है महंगा, ब्याज दरे निकाल देगी पसीना
देश की जनता पहले से ही महंगाई को लेकर परेशान है। ऐसे में अब बैंक लोन भी लोगों को झटका दे सकता है। रिजर्व बैंक देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है। बैंक द्वारा फरवरी में भी रेपो रेट में इजाफा किया गया है साथ ही कई बैंकों ने अपने एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। बैंक अब इसे आगे भी जारी रख सकते हैं। ऐसे में इसका सीधा बोझ तो आम जनता को ही उठाना पड़ेगा। इसके चलते ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि की ब्याज दर में इजाफा देखने को मिल सकता है।

रसोई गैस के बढ़ सकते हैं दाम
ये तो सभी को ज्ञात है कि हर महीने की शुरूआत में एलपीजी गैस की कीमतों में परिवर्तन होता है। अब महंगाई के जमाने में गैस सस्ती होने से तो रही। वहीं, फरवरी के महीने में भी रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी, ऐसे में अब पूरी संभावना है कि, कल यानि 1 मार्च से इनके दामों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी के साथ सीएनजी के दामों में भी इजाफा हो सकता है।

मार्च में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद
अब पैसे वाले हैं तो बैक तो आना-जाना लगा ही रहता होगा। लेकिन मार्च में बैंक जाने से पहले ये जरूर ध्यान रखें कि कहीं बैंक में अवकाश तो नहीं है क्योंकि, मार्च के महीने में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने बैंककर्मी होली और चैत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार भी मनाएंगे। ऐसे में मार्च में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ हर रविवार की छुट्टी भी शामिल है। हालांकि, ये अवकाश राज्यों के हिसाब से तय किए जाते हैं।

ट्रेन के टाइम टेबल में हो रहा है बदलाव
अगर आप मार्च के महीने में ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे है तो आपकों ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल जानना होगा। क्योंकि, 1 मार्च से रेलवे ने अपनी 5000 मालगाड़ियों और हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइम में परिवर्तन कर दिया है। अब आप बिना टाइम टेबल चेक किए पूराने शूड्यल पर मत निकल जाइएगा।

Grey Observer