Kay Kay Menon-Nivedita Love Story: शादी के सीजन में मनोरंजन जगत की एक और शादी का खुलासा हुआ है। शादी करने का किस्सा भी मजेदार है। जहां सेलेब्स खुद को लाइम लाइट करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं, वहीं ये मनोरंजन जगत का ऐसा फिल्मी कपल है जो लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करता है। इसलिए शादी भी गुपचुप ही कर अपनी मैरिज लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। एंटरटेनमेंट की दुनिया का ये प्यार सा कपल है केके मेनन और निवेदिता भट्टाचार्या।
भले ही पर्दे पर इस कपल ने अपना कमाल दिखाया हो, लेकिन पर्सनल लाइफ को कैमरे की नजर से बचाए रखा है। दोनों ही कलाकार अभिनय की दुनिया के खास चेहरे हैं और इनकी अदाकारी किसी भी कहानी की जान बन जाती है।
घर का किराया बचाने के लिए की शादी!
एक्टर केके मेनन ने फिल्मी पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाते नजर आते हैं तो उनकी खूबसूरत वाईफ और एक्ट्रेस निवेदिता ने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इस लवली कपल ने अपनी शादी की वजह भी बड़ी मजेदार बताई है। एक्ट्रेस निवेदिता का कहना है कि, हम दोनों अलग अलग रहते थे और इस कारण घर का किराया काफी लग जाता था। ऐसे में हमने सोचा क्यों ना शादी कर के एक हो जाए, जिससे एक ही घर का किराया देना पड़ेगा और पैसे भी बच जाएंगे। बस, फिर क्या था, हमने शादी कर ली और एक ही घर में शिफ्ट हो गए।
थिएटर से पनपा प्यार और आ गए करीब
एक्ट्रेस निवेदिता ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में केके मेनन के साथ अपनी लव स्टोरी का पर्दा उठाया था। तब उन्होंने लव स्टोरी का राज खोलते हुए कहा था कि दोनों की मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी। थिएटर में काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। मेनन और निवेदिता दोनों ही उस दौरान स्ट्रगल कर रहे थे और अलग अलग किराए के घर में रहा करते थे। बता दें कि, निवेदिता और मेनन दोनों ही अपनी प्राइवेट जिंदगी पर बात करना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए लंबे समय तक तो लोगों को इनकी शादी का पता ही नहीं चल सका था। आपको बता दें कि कपल की शादी 1998 में हो चुकी थी।
निवेदिता भट्टाचार्य ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2001 में टेलीविजन धारावाहिक ’मेरे घर आई एक नन्ही परी’ से की थी। उसके बाद से वह ’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ’कसौटी जिंदगी की’, ’कस्तूरी’ जैसे कई लोकप्रिय टेलीविजन शो में दिखाई दी हैं। इसके अलावा वे ’जान-ए-मन’, ’देवकी’ और ’राजनीति’ सहित कई फिल्मों में भी नजर आई हैं।
Kay Kay Menon-Nivedita Love Story: वहीं दूसरी ओर, के के मेनन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1995 में टेलीविजन धरावाहिक ’नूपुर’ से की थी। उन्होंने 1999 में फिल्म ’भोपाल एक्सप्रेस’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद केके मेनन ने हैदर, ब्लैक फ्राइडे, सरकार और लाइफ इन ए मेट्रो जैसी कई प्रशंसित फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा गुलाल, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, और सिंह इज किंग जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में भी दिखाई दिए हैं। इसी के साथ केके मेनन ने द स्टोनमैन मर्डर्स और भेजा फ्राई 2 जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया है।