’बुमराह’ हो रहे क्रिकेट से गुमराह! अब आईपीएल में भी खेलने को लेकर संकट के बादल

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में शुरू होने वाले टेस्ट से दो दिन पूर्व ही आईपीएल में मुंबई इंडियन टीम को लेकर भी बड़ी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में भी खेलने को लेकर संशय हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अभी तक अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके चलते उन्हें कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा और अब उनके आईपीएल में भी खेलने को लेकर संकट के बादल छा गए हैं। अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस टीम के लिए बड़ा झटका होगा।

क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे!
28 साल के बुमराह भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में उनके पूरी तरह से चोट से उबर कर आईपीएल समेत टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाने से जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी संकट खड़ा हो जाएगा।

Jasprit Bumrah
Twitter – BCCI

सात महीनों से क्रिकेट नहीं खेल पाए रहे बुमराह
अपने गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के विकेट उखाड़ने वाले डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह पिछले 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह की पीठ में परेशानी सामने हो गई थी। जिसकी वजह से बुमराह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी, लेकिन 2 मैच के बाद ही उन्हें फिर से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से तो बुमराह को अभी तक वापसी का इंतजार करना पड़ रहा है। जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह फिट होने में अभी और समय लग सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि, बुमराह अब इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ही वापसी कर सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होगा।

कैसा रहा है बुमराह का क्रिकेट करियर
Jasprit Bumrah IPL 2023:  बुमराह ने 2016 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तब से, वह खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं। बुमराह को तेज गति पर लगातार यॉर्कर गेंदबाजी करने की शानदार महारथ हासिल है। बुमराह ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड हासिल किए हैं, जिनमें एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100 और 150 विकेट उन्हीं के नाम शामिल हैं। उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट दोनों में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी सफलता के अलावा, बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। वह 2013 से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और उन्हें कई आईपीएल खिताब जीतने में मदद की है।

Grey Observer