कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन ने हासिल की नई उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया रिकॉर्ड

Ken Williamson

Kane Williamson: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने अपने खाते में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विलियमसन ने ये कारनामा करते हुए कई क्रिकेट खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट में शतक जड़ते हुए कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाम को हासिल करते हुए विलियमसन ने अपनी ही टीम के महारथी पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पछाड़ दिया है। 32 साल के केन विलयमसन ने रॉस टेलर के टेस्ट रन रिकॉर्ड 7,683 पीछे छोड़ते हुए टेस्ट मैचों में 7,787 रन बना लिए हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

विलियमसन ने यह रन अहम मौके पर बनाए है। उन्होंने ये शतकीय पारी ऐसे समय पर खेली कीवियों को इंग्लैंड पर बढ़त बनाने के लिए रनों की दरकरार थी। केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 450 के पार पहुंचा दिया। विलियमसन विकेट बचाते हुए 282 गेंद पर 132 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत कीवी टीम ने अब इंग्लैंड को इस टेस्ट में जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य दिया है। बता दें कि, दो टेस्ट मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता है।

केन विलियमसन का टेस्ट करियर
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ये नया मुकाम और हासिल कर लिया है। विलियमसन ने अब तक 92 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 161 पारियों में 53.33 की बल्लेबाजी औसत से 7787 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक निकले हैं।

आपको बता दें कि, इसके अलावा केन विलियमसन वनडे क्रिकेट के भी सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने सबसे तेज 10 वनडे शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (116 पारियों) के रिकॉर्ड को भी तोड़ते हुए केवल 88 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

Kane Williamson: इसी के साथ न्यूजीलैंड के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन उन्होंने ही बनाए हैं। साल 2015 में केन विलियमसन ने 90.15 के औसत से 1,172 टेस्ट रन बनाए और रॉस टेलर द्वारा बनाए गए 1,058 रनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। विलयमसन ने 34 लगातार 34 टेस्ट मैचों में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी की और स्टीफन फ्लेमिंग के 30 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Grey Observer