साजिद की फिल्म में दिखेगा सौंदर्या का जलवा! बोली- डेटिंग नहीं, वो हैं मेरे बड़े भाई जैसे

Soundarya Sharma

Soundarya Sajid Dating: टीवी के सबसे धांसू शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) हाउस में से कंटेस्टेंट भले ही बाहर निकल चुके हैं लेकिन उन्होंने जो कारनामे शो में किए थे उनका सफरनामा अभी खत्म नहीं हुआ है। बिग बॉस से निकलने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने नए-नए प्रोजेक्ट्स और पार्टीज की मौज मस्ती को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, तो वहीं शो में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा किसी और ही चर्चा को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट रहे साजिद खान के साथ सौंदर्या शर्मा की डेटिंग की खबरों ने बाजार का गरमा दिया है। इनके फैंस खुद हैरान हैं। दरअसल, 28 साल की सौंदर्या शर्मा और 52 साल के साजिद खान का शो में अच्छा बॉन्ड था। दोनों शो में कई फैसलों में साथ देते दिखे थे। जिसके बाद से दोनों को लेकर कई तरह की चर्चाएं मार्केट में चल रही हैं, लेकिन जनाब बर्दाश्त की भी कोई हद होती है और एक्ट्रेस सौंदर्या की सहन शक्ति भी अब जवाब दे गई है। ऐसे में उन्होंने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरा चिट्ठा खोल दिया है।

सौंदर्या ने साजिद को बता दिया बड़ा भाई
‘बिग बॉस 16’ में सौंदर्या अपने ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में थीं। बिग बॉस’ में तो चर्चें थे ही लेकिन बाहर निकलने के बाद भी खबरें सामने आ रही थीं कि साजिद और सौंदर्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस सौंदर्या ने इस तरह की खबरों पर नाराजगी जताते हुए इन्हें नकार दिया है। ‘आईएएनएस’ की माने तो सौंदर्या ने साजिद संग अपनी डेटिंग की खबरों को नकारते हुए ऐसी खबरों पर दुख जताया है। सौंदर्या ने तो साजिद खान को अपना बड़ा भाई तक बता दिया है। वहीं, साजिद ने भी सौंदर्या को अपनी छोटी बहन की तरह बताया है।

एक्ट्रेस सौंदर्या ने इन खबरों पर दुख जताते हुए कहा, साजिद के साथ मुझे जोड़ने को लेकर मैं बहुत दुखी और निराश हूं। मैंने उन्हें हमेशा एक दोस्त, मेंटर और बड़े भाई की तरह समझा है। ये चीज मुझे परेशान कर रही है कि आज के समय में भी औरतों को लिंक अप स्टोरीज में निशाना बनाया जाता है।

कौन किसे डेट कर रहा है, ये समाज को सोचने की जरूरत नहीं
फिल्म ‘थैंक गॉड’ में कैमियो करते नजर आने वाली सौंदर्या ने नाराजगी जताते हुए कि, समाज इस छोटी सोच को खत्म करे। कौन किसे डेट कर रहा है, ये समाज को सोचने की जरूरत नहीं है। समाज को इस पर फोकस करने की जरूरत है कि हम क्या हासिल कर रहे हैं।

सौंदर्या का साजिद की फिल्म में दिखेगा जलवा
Soundarya Sajid Dating: मीडिया में अब ये भी खबर है कि, ‘रांची डायरीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सौंदर्या शर्मा अब साजिद खान की फिल्म में भी दिखाई देंगी। सौंदर्या साजिद की फिल्म के एक गाने में अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी।

Grey Observer