बार-बार शरीर को ढकती रही शिल्पा शेट्टी, क्योंकि उन्होंने पहन ली ऐसी ड्रेस कि….

Shilpa Shetty

Shilpa Shetty Troll: बॉलीवुड की पतली कमर गर्ल यानि सबकी चहेती शिल्पा शेट्टी ने भले ही 47 सावन देख लिए हो, लेकिन उनके चेहरे की चांदनी अभी भी वैसे ही कायम है। चेहरा तो छोड़िए जनाब, इस उम्र में तो अच्छों-अच्छों का स्लीम-ड्रीम फिगर भी बैडोल हो जाता है लेकिन शिल्पा की कमर तो आज भी वैसी ही है जैसी 16वें सावन में थी। अपने इस कांतिमय शरीर के लिए शिल्पा शेट्टी काफी मेहनत करती है। इसी के साथ वे अक्सर अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इस बार तो उन्होंने गजब ही ढहा दिया भाई। उन्होंने एक ऐसा जंपसूट पहन लिया जिसका गला हद से ज्यादा डीप था और उसे बार-बार ठीक करना पड़ रहा था।

अक्सर साड़ी, सूट या सिंपल कॉस्ट्यूम में नजर आने वाली शिल्पा शेट्टी इस बार कुछ ज्यादा ही हटके नजर आईं। ये स्टाइल उनके लिए भी मुश्किल बन गया। दरअसल, शिल्पा एक इवेंट में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एक व्हाइट डीप नेक जंपसूट पहना था। जंपसूट का गल कुछ ज्यादा ही डीप था, मानों टेलर यहां से सिलाई करना ही भूल गया हो।

इस ड्रेस में खुद शिल्पा बहुत असहज महसूस कर रही थीं। ऐसे में ट्रोलर्स भी कहा पीछे रहने वाले है बस ले लिया निशाने पर। बता दें कि, शिल्पा शेट्टी व्यवसायी राज कुंद्रा की पत्नी हैं। जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं।

Shilpa Shetty
Instagram – manav.manglani

शिल्पा ने अपने लुक को कुछ एक्सेसरीज और खुले बालों के साथ कम्प्लीट किया था। जिसमें वे बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थी, लेकिन शिल्पा को बार-बार इस ड्रेस को सही करना पड़ रहा था। जैसे वे लोगों से कुछ छिपाना चाह रही हो। उनका हाथ बार-बार शरीर को ढकते नजर आ रहा था। ये सब कैमरे से कैसे छिप सकता था। शिल्पा शेट्टी का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और ट्रोलर्स ने उन्हें लपेटे में ले लिया।

Shilpa Shetty Troll: सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी ने 1993 में फिल्म ’बाजीगर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ’धड़कन,’ ’लाइफ इन ए … मेट्रो,’ ’अपने’ और ’दस’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अदाकारी दिखाई। इसी के साथ शिल्पा ने ’नच बलिए,’ ’झलक दिखला जा’ और ’सुपर डांसर’ सहित कई रियलिटी टीवी शो में जज के रूप में भी दिखाई दी हैं। उन्होंने 2007 में ब्रिटिश रियलिटी शो ’सेलिब्रिटी बिग ब्रदर’ भी जीता था। शिल्पा इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक भी हैं।

Grey Observer