सावधान इंडिया! कंगारुओं ने बदली चाल, इंदौर जीत के लिए बदल दिया कप्तान, तो क्या….

Cricket

IND vs AUS Test : भारत में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े संकट से जूझ रही है। 8 खिलाड़ी तो टीम को मझधार में छोड़कर वापस स्वदेश लौट चुके हैं। यहां तक की कप्तान पैट कमिंस भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया से 2 टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया बेहद मुश्किल में आ गई है। अगर अब वह इंदौर टेस्ट भी हार जाती है तो 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी उनके साथ से निकल जाएगी, क्योंकि, टीम इंडिया ने 2-0 से अजय बढ़त बना रखी है। ऐसे में कंगारू टीम ने अपनी चाल बदल ली है, जिससे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच में 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी बदले नजर आने वाले हैं साथ ही टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस भी दिखाई नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि, कमिंस इस समय अपनी बीमार मां को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं। ऐसे में कंगारू टीम की कमान एक बार फिर से स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी और स्मिथ तो पहले से ही टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत माने जाते रहे हैं।

Pat Cummins
Image Credit – Tribune India

स्मिथ ने 36 में से 20 टेस्ट में दिलाई जीत
इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले स्टीव स्मिथ कंगारू टीम के बेहद भरोसेमंद खिलाड़ी है। स्टीव स्मिथ साल 2014 से 2018 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उसे 20 में जीत मिली है, जबकि 10 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।

साल 2017 में स्मिथ की कप्तानी में भारत आई थी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भी कंगारू टीम भारत का दौरा कर चुकी है। पिछली बार साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ही भारत आई थी। हालांकि, इस दौरान कंगारू टीम सीरीज तो नहीं जीत पाई थी लेकिन पुणे में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 333 रन के भारी अंतर से हराया था।

akshar patel
Twitter – BCCI

नागुपर और दिल्ली टेस्ट हार चुकी है कंगारू टीम
IND vs AUS Test :  आपको बता दें कि, रोहित एंड कंपनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट की नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई टीम को नागुपर और दिल्ली में हार का स्वाद चखाया है। नागुपर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से कंगारुओं को रौंदा था। दोनों टेस्ट मैचों में ही कंगारुओं की हालत इतनी बुरी हो गई थी कि दोनों टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में ही समाप्त हो गए थे।

Grey Observer