Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड में कलाकारों के कलाकार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहद ही बड़ी मुश्किल में आ गए हैं। उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस खबर के बाद तो नवाजुद्दीन के फैंस भीटेंशन में आ गए हैं। आखिर कौन इस कलाकार की कला को खत्म करने के पीछे पड़ा है? आपको बता दें कि, बीते कुछ समय से लगातार नवाजुद्दीन अपने काम की वजह से कम और विवादों की वजह से ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं।
उनके विवादों में रहने की वजह उनका गृह क्लेश है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने पहले उन पर और उनके परिवार पर मारपीट और कमरे में बंद करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन अब तो आलिया ने उन पर बेहद ही संगीन आरोप लगा दिया है। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन पर कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
आलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी रा रही हैं और अपने दिल की बातों को बता रही हैं। आलिया ने वीडियो में दावा किया है कि उन्होंने अपने पति के खिलाफ मुंबई के वर्साेवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा हैं कि नवाज पर रेप का आरोप लगाने के बाद उनसे उनके बच्चे छीनने की बात भी कही है। नवाज अपने बच्चों की कस्टडी चाहते हैं। वो अपने पावर का मिसयूज कर रहा है। मेरे पास एक-एक पैसे की प्रॉब्लम है और तुम मेरे बच्चे मुझसे छीन रहे हो। अपने पैसे से तुम कितने ही लोगों को खरीद लो, लेकिन तुम मेरे बच्चों को मुझसे नहीं छीन सकते।’
मां मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है
Nawazuddin Siddiqui: आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि- ‘एक महान एक्टर जो महान इंसान बनने की कोशिश किया करता है। उसकी बेरहम मां मेरे मासूम बच्चे को नाजायज बोलती है और ये घटिया आदमी चुप रहता है। वर्साेवा पुलिस स्टेशन में कल ही इसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। कुछ भी हो जाये इन बेरहम हाथों में अपने मासूम बच्चों को नहीं जाने दूंगी।
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के इस मझे हुए कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को गैंग्स ऑफ वासेपुर, द लंचबॉक्स, बदलापुर, बजरंगी भाईजान, मांझीः द माउंटेन मैन और मंटो में उनकी बेहद ही शानदार भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर कई पुरस्कार भी जीते हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, कई फिल्मफेयर पुरस्कार और एक अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार भी शामिल हैं।