Sachin Tendulkar Biggest ODI Innings: क्रिकेट के इतिहास में 24 फरवरी वही तारीख है जिस दिन ’क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले ’सचिन तेंदुलकर’ ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचा था। भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया था।
ठोके थे 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन
भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी, 2010 को ग्वालियर के मैदान पर पूरी दुनिया को चौंकाने वाला इतिहास रचा था। सचिन ने यहां वनडे किक्रेट में नाबाद 200 रन बनाए थे। ये इतिहास चौंकाने वाला इसलिए रहा क्योंकि, इससे पहले भी कई खिलाड़ी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 200 रन के करीब तो पहुंचे, लेकिन ये मुकाम हासिल नहीं कर पाए। इतिहास में ये रिकॉर्ड सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज होना लिखा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस वनडे मैच में सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 147 गेंदों पर नाबाद 200 रन बनाए। यह पहला मौका था जब किसी बल्लेबाज ने वनडे में दोहरा शतक बनाया था। तेंदुलकर की पारी में 25 चौके और 3 छक्के शामिल थे और उन्होंने कुल 225 मिनट तक बल्लेबाजी की। दुनिया भर के क्रिकेटरों और दर्शकों के लिए यह मैच इतिहास में सबसे यादगार पलों में से एक है।
पाकिस्तानी खिलाड़ी भी था 200 के करीब, तब सचिन ने ही किया था आउट
सचिन तेंदुलकर से पहले साल 1997 में पाकिस्तान के सईद अनवर भारत के खिलाफ खेलते हुए 194 रन तक पहुंच भी गए थे, लेकिन 200 के मुकाम को छू नहीं पाए थे। तब सचिन तेंदुलकर की बॉल पर ही वे सौरव गांगुली को कैच थमा बैठे थे और आउट हो गए थे।
Sachin Tendulkar Biggest ODI Innings: शतकों के बादशाह सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के सभी फोर्मेंट्स में महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं, और उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं। वे जिस भी मैच में खेलते थे उसी में कोई न कोई रिकॉर्ड कायम हो जाता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है। इनके आस-पास अभी तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं भटकता है। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में कुल 34,357 रन दर्ज हैं।
सचिन के कुछ बड़े रिकॉर्ड
– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज हैं। सचिन ने (टेस्ट में 51 और वनडे में 49) शतक बनाए हैं।
– अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो इसमें भी सर्वाधिक 15,921 रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।
– एकदिवसीय क्रिकेट में यानि वनडे में भी सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 18,426 रन बनाए हैं, ये भी किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं।
सबसे अधिक वनडे मैच खेलने की बात की जाए तो यहां भी सचिन तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैच खेले है, जो किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक खेले गए मैच हैं।
– सचिन ने भारत के लिए सर्वाधिक 200 टेस्ट मैच खेले हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है।
– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम ही है। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है।
– एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने केवल 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।