Sourav Ganguly Biopic: क्रिकेट के सितारें मैदान में अपनी चमक बिखेरते हैं और उनकी बायोपिक बड़े पर्दे पर। पहले ’धोनी’, फिर तेंदुलकर उसके बाद कपिल देव और अब एक और दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी पर फिल्म बनने की खबरें जोर पकड़ रही हैं। जिस पर फिल्म बनने जा रही है उस भारतीय क्रिकेटर को लोग प्यार से ’दादा’ कहकर बुलाते हैं। अब तो आप भी समझ ही गए होंगे। हम किसकी बात कर रहे हैं……
जी हां, आप तो काफी समझदार निकले! हम भी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की ही बात कर रहे हैं। बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से सौरव गांगुली पर फिल्म बनाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांगुली की बायोपिक बनना तय हो गई है। अस्थायी रूप से “दादा” शीर्षक वाली यह बायोपिक गांगुली के एक होनहार युवा खिलाड़ी से भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनने तक की यात्रा को दर्शाएगी।
भला खुद पर फिल्म बने तो कौन खुश नहीं होगा। ऐसे में सौरव गांगुली ने भी अपनी बायोपिक की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है और अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है। बायोपिक का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार शूजीत सरकार करेंगे, जिन्होंने इससे पहले ‘पीकू’ और ‘अक्टूबर’ जैसी समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्मों का निर्देशन किया है।
कौन बनना चाहेगा ’दादा’?
जहां कपिल देव की बायोपिक फिल्म में ’रणवीर सिंह’ ने कपिल का किरदार निभाया था वहीं, गांगुली की फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार ’रणबीर कपूर’ निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में एमएस धोनी का किरदार भी नजर आएगा।
टीम इंडिया को दिया आक्रामक अंदाज
आपको बता दें कि, सौरव गांगुली ही ऐसे भारतीय क्रिकेट कप्तान थे जिन्होंने इंडिया टीम को आक्रामक अंदाज सिखाया था। इसी के साथ गांगुली को युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है। अपने क्रिकेट करियर में 18 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के इस दिग्गज कप्तान ने टीम इंडिया को वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे कई आक्रामक खिलाड़ी दिए हैं। गांगुली को विपक्षी टीमों के खिलाफ अपनी आक्रमकता के लिए भी जाना जाता है। यही नहीं, सौरव गांगुली को उस समय ’कमबैक किंग’ के नाम से भी प्रसिद्धि मिली थी। इसे पीछे का कारण उनके कई बार टीम से बाहर होना और फिर से शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाना रहा।
साल 1992 में किया था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
गांगुली ने 1992 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 2007 में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला। वह बाएं हाथ के एक शानदार बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गेंदबाज थे। उन्होंने 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में एक खिलाड़ी और एक कप्तान दोनों के रूप में भारतीय क्रिकेट के पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Sourav Ganguly Biopic: गांगुली की कप्तानी में ही भारतीय टीम 2003 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था और 2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी भी जीती। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, गांगुली ने 2020 में क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने से पहले, 2019 से 2020 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के अध्यक्ष के रूप में काम किया।
ऐसा रहा है सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 38 शतक और 107 अर्धशतक ठोके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर में 132 विकेट भी झटके हैं।