IND vs AUS ODI Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो टेस्टों में भारत से ठुकाई के बाद भले ही कंगारू टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी वापस लौट गए हो, लेकिन इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
IND vs AUS Test Series: नागपुर और दिल्ली टेस्ट में बुरी तरह से हार का सामने करने वाली ऑस्ट्रेलिया की इस 17 सदस्यीय वनडे टीम में धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की वापसी हो गई है। मिचेल मार्श टखने में चोट और ग्लेन मैक्सवेल पैर में चोट के चलते कंगारू टीम से बाहर थे, लेकिन अब दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। बता दें कि, दोनों ने पिछले दिनों ही सर्जरी कराई थी।
वॉर्नर, एश्टन एगर और पैट कमिंस को भी मिली जगह
टेस्ट सीरीज में चोटिल होकर बाहर हुए लेफ्ट हैंड ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ ही एश्टन एगर और पैट कमिंस को भी ओडीआई टीम में जगह मिली है। फिलहाल ये तीनों खिलाड़ी ही अलग अलग कारणों से टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। एश्टन एगर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डोमेस्टिक मैच खेलने के लिए वापस बुला लिया है, जबकि, टेस्ट कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों का हवाला देते हुए स्वदेश लौट गए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप से पहले अहम हैं ये सीरीज
जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज आगामी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अहम है वहीं, दोनों देशों के बीच आगामी वनडे सीरीज भी वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों के लिए बेहद महत्पूर्ण मानी जा रही है क्योंकि, इसी साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी आयोजन होने जा रहा है।
कब से शुरू होगी वनडे सीरीज
IND vs AUS ODI Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चार मैच पूरे होने के बाद से 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
– 17 मार्च पहला वनडे मैच, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में।
– 19 मार्च दूसरा वनडे मैच, डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में।
– 22 मार्च तीसरा वनडे मैच, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में।
भारत के खिलाफ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचडर्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा।