Urfi Javed: सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने वाली उर्फी जावेद के साथ दिल्ली में एक बड़ा वाक्या हो गया। जहां उर्फी अपने स्टाइल से लोगों का चैन चुराती हैं वहीं दिल्ली का एक ड्राइवर अपनी स्टाइल में उनका चैन उड़ा गया। जिसके बाद तो सोशल मीडिया फैशनिस्टा उर्फी जावेद को अपनी आवाज बुलंद कर महिला सुरक्षा को लेकर आवाज उठानी पड़ी है।
तार-तार कपड़ों में दिखाई देने वाली उर्फी जावेद का फैशन स्टाइल सबसे अलग है और वे इस स्टाइल में रहने से कतराती भी नहीं हैं चाहे कोई कुछ भी कहे। खैर! उर्फी के इस स्टाइल सेंस को लेकर उनके फैंस तो काफी खुश रहते हैं। भले ही वे इसे फॉलो न करे, पर देखकर तो खुश हो ही जाते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस उर्फी के साथ एक घटना हो गई। जिसके चलते एक्ट्रेस काफी परेशान होना पड़ा है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि, ’इंडिया प्लीज, हम लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ करिए। आज सबसे खराब एक्सपीरियंस था।
सामान लेकर ड्राइवर गायब
दरअसल, उर्फी दिल्ली गई हुई थीं। यहां एक ड्राइवर उर्फी का सामान लेकर भाग निकला। उर्फी ने अपने इस बेकार एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि, मैंने 6 घंटे के लिए ऊबर बुक की थी और एक जगह थोड़ी देर के लिए रुकवाया था। वापस देखा तो ड्राइवर मेरा सामान लेकर वहां से गायब था। मैं उसे कॉल कर बुलाया तो उसकी लोकेशन एक घंटा दूर बता रही थी। मुझे देर हो रही थी क्योंकि मेरी फ्लाइट मिस हो रही थी और वह सामान लेकर वापस भी नहीं आ रहा था।
वापस आया तो टल्ली होकर!
Urfi Javed: ड्राइवर पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए उर्फी ने कहा कि बाद में उन्होंने अपने एक मेल फ्रेंड को कॉल कर सारी बात बताई। जब ड्राइवर के पास मेल फ्रेंड का कॉल गया तो वह डर गया। इसके बाद वह काफी इंतजार के बाद मेरा सामान लेकर आया और वह भी नशे में चूर होकर। हालत ऐसी थी कि वह सही से बोल भी नहीं पा रहा था।