Ganapath Teaser: साल 2014 में फिल्म ’हिरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जैकी श्रॉफ के लाड़ले टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अपना धांसू एक्शन दिखाने के लिए कमबैक कर रहे हैं। बॉलीवुड को एक के बाद एक ’बागी’ सीरीज 3 फिल्में देने के बाद अब टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देने वाले हैं।
हाल ही में टाइगर ने इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वे अपने एक्शन से दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं। इस टीजर ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है। फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा है कि, ‘ऐसी एक दुनिया जहां आतंक का है राज, वहां गणपत आ रहा है बनके अपने लोगों की आवाज। शानदार एंटरटेनर 20जी अक्टूबर 2023 को रिलीज कर रहा हूं! इस दशहरे सिनेमाघरों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म ’गणपत’ डॉयरेक्टर विकास भट्ट द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म जोहर फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म की कहानी के बारे में बहुत कुछ अभी तक कुछ ज्यादा हाथ नहीं लगा है, लेकिन फिल्म के नाम के आधार पर समझा जा सकता है कि फिल्म भगवान ’गणेश’ की भक्ति से जुड़ी होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक नए लुक में अपने किरदार को निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म हीरापंती में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ कदम रखने वाले टाइगर ’गणपत’ में भी कृति को ही अपनी नायिका बनाने जा रहे हैं। फिल्म के टीजर को देखकर फैंस ना सिर्फ उनके एक्शन की बल्कि उनकी बलशाली बॉडी की भी काफी तारीफ कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ को एक्शन और डांस की कला के लिए जाना जाता है और उन्होंने अपने कुशल डांस के कारण अपने फैंसों के बीच एक बड़ी प्रतिष्ठा हासिल की है। उनकी कुछ प्रमुख फिल्में ‘Baaghi’, ‘Baaghi 2’, ‘Student of the Year 2’, ‘War’, ‘Baaghi 3’ हैं। टाइगर के साथ ही कृति सेनन ने भी अपनी एंट्री फिल्म हीरापंती से की थी। इसके बाद उन्होंने पहलवान, लुक्का छिप्पी, आदेरे और मिमी जैसी फिल्मों में काम किया। आपको बता दें कि, कृति फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग फ़ील्ड में काम किया था। इसी के साथ कृति टेलीविजन शो में भी नजर आईं हैं। उन्होंने ’ये है मोहब्बतें’, ’पोह’, ’ब्रिटेनिका के अलावा वेब सीरीज ट्राइबल्स ऑफ़ आदमापुर में भी काम किया है।
Ganapath Teaser: आपको बता दें कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म ’गणपत’ के अलावा टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आने वाले हैं। इसमें टाइगर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। अपने हीमैन की आगामी फिल्मों को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।