IND vs AUS Test Series: भारत के हाथों मिली दो टेस्ट में हार के बाद कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। एक के बाद एक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 8 खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए हैं। इनमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल है। ऐसे में अब इंदौर टेस्ट शुरू होने जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वॉयड-11 का अभी तक कोई पता नहीं है।
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम पारी और 132 रनों से हार थी जबकि, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें 6 विकेट से शिकस्त मिली। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम के समाने प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना एक जटिल समस्या बन गया है।
कप्तान पैट कमिंस खुद हुए टीम से गायब
भारत से मिली दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस खुद टीम से नदारद हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वे किसी फैमिली मेंबर्स के बीमार होने की वजह से वापस ऑस्ट्रेलिया लौटे गए हैं। हालांकि, सही कारण तो वे ही जानते हैं। ऐसे में कंगारू टीम के सामने कप्तान को लेकर भी परेशानी आ गई है।
दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पहले ही बाहर
आपको बता दें कि, कमिंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहनी में लगी चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्हें भी वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया गया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के एशटन एगर जिन्होंने अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने भी सीरीज बीच में ही छोड़ दी है ओर घर वापस जाने का फैसला किया है। इसके अलावा ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी साइड स्ट्रेन की समस्या की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं जबकि, लेग स्पिनर मिचल स्वेप्सन पहले से ही ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज लांस मौरिस भी मिचल स्टार्क और कैमरून ग्रीन के साथ वापस अपने देश लौट चुके हैं।
कब कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी?
IND vs AUS Test Series: कप्तान समेत आधी से ज्यादा कंगारू टीम वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुकी है। ऐसे में सीरीज के बाकी बचे दो टेस्टों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल सकते हैं और डेविड वॉर्नर के बाहर होने के बाद उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ओपनिंग कर सकते हैं।