WTC Final में टीम इंडिया! 9 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार, क्या इस बार….

cricket

WTC Final: कंगारुओं को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 मुकाबलों में मात देकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दावेदारी पक्की कर ली है। रोहित एंड कंपनी की अगुआई में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्टों में लगातार हरा कर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी बड़ी चुनौती दे दी है। हालांकि, चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले नंबर है लेकिन जबकि टीम इंडिया ने भी दूसरे नंबर पर कब्जा जमा रखा है।

IND vs AUS Test Series: अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से खेलाना है। अगर भारतीय टीम यह टेस्ट भी जीत लेती है, तो चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी और उसके सामने ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर कोई भी तीसरी टीम मुकाबले में नहीं होगी।

IND vs AUS Test Series: अब देखने वाली बात ये है कि, टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होना है और इंग्लैंड के मैदान कोई भारत के पिच नहीं है जो टीम इंडिया कंगारुओं को अपने जाल में फंसा ले। इंग्लैंड के की परिस्थितियां भी ऑस्ट्रेलिया से मिलती जुलती हैं। ऐसे में घाायल कंगारू भारतीय शेरों से बदला लेने को उतारू रहेंगे, जो टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकता है, क्योंकि, भारतीय टीम पहले सीजन के फाइनल में हार चुकी है।

ऑस्ट्रेलिया से 9 फाइनल मुकाबले हार चुकी भारत
अगर हम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए इंटरनेशनल क्रिकेट की पुराना रिकॉर्ड छाने तो दोनों ही टीमें 3 या उससे अधिक देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में 13 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 फाइनल जीते है जबकि, टीम इंडिया सिर्फ 4 ही फाइनल मुकाबले जीत सकी है। हालांकि ये सभी मुकाबले वनडे फॉर्मेट के हैं। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसे ही नहीं छोड़ने वाली है।

WTC Final:  टीम इंडिया का टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बेहद कठिन होने वाला है। भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी हो, लेकिन भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। आपको बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला फाइनल 1985 में शारजाह में हुए फोर नेशंस कप में हुआ था जिसमें भारत ने सफलता हासिल की थी।

Grey Observer