’हनुमान चालीसा’ ने पाकिस्तान में बचाई थी ’सोनू निगम’ और उनके परिवार की जान, जानें कैसे?

Sonu Nigam

Sonu Nigam: देश पिछले कई दिनों से ’हनुमान चालीसा’ पढ़ने को लेकर विवाद देखा जा रहा है, लेकिन ’हनुमान चालीसा’ (Hanuman Chalisa) की शक्ति वही जान सकता है जिसने इसे सच्चे मन से पढ़ा हो और आत्मसात किया हो। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) भी रहे हैं। खुद सोनू निगम ने ’हनुमान चालीसा’ की शक्ति का बखान किया है।

ये तो सभी जानते हैं कि, सोनू निगम बॉलीवुड और इंडी पॉप के सबसे पॉपुलर सिंगर हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में खूब लोकप्रियता हासिल की है। सोनू निगम का जलवा पाकिस्तान में भी खूब दिखता है। पाकिस्तानी अवाम भी भारत के इस कलाकार को सल्यूट करती है। ऐसे में जब सोनू निगम एक बार पाकिस्तान में एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे तो उनकी और उनके परिवार की जान ’हनुमान चालीसा’ के जाप ने ही बचाई थी।

इवेंट वाली जगह पर हुआ जोरदार बम धमाका
दरअसल, पाकिस्तान के कराची में एक आर्मी एरिया में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में वह अपनी फैमिली को भी साथ लेकर गए थे। कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले इवेंट वाली जगह पर एक जोरदार बम धमाका हो गया था। अब पाकिस्तान तो ठहरा आतंकवादी देश तो वहां तो बमों से ही स्वागत होना था।

यही नहीं, पाकिस्तानी आतंकी तो इससे भी आगे की सोचकर बैठे थे। जिस बस में सोनू निगम अपने परिवार संग सफर कर रहे थे, उस बस के आगे भी एक कार में बम धमाका हो गया। अभी तो आतंकियों का इरादा कुछ और ही बढ़ा था। जिस बस में सोनू निगम फैमिली के साथ थे उस बस में भी आतंकियों ने बम लगाया हुआ था। पाकिस्तान में 10 अप्रैल 2004 को खुद के साथ घटी इस घटना का जिक्र करते हुए आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में भारत के इस मशहूर सिंगर सोनू निगम ने हनुमान चालीसा पाठ की शक्ति का महत्व बताया था।

लगातार पढ़ रहे थे ’हनुमान चलीसा’
सोनू कहा था कि उनकी बस में भी बम लगा हुआ था, लेकिन वह बम फटा नहीं। क्योंकि, वह लगातार हनुमान चलीसा पढ़ रहे थे, जिसकी वजह से उनकी और उनकी फैमिली की जान बच गई। सोनू निगम ने कहा कि वह हर शो से पहले हनुमान चलीसा पढ़ते थे। उनका कहना था कि इसे पढ़ने से आत्मशक्ति की चेतना बढ़ जाती है। सोनू ने इंटरव्यू में कहा था कि, भगवान ने मुझे और मेरी फैमिली को एक और जीवन दिया है।

इवेंट वाली जगह बम धमाके में एक मौत कई घायल
Sonu Nigam:  सोनू निगम ने कहा था कि ये कॉन्सर्ट उनकी लाइफ का सबसे बड़ा इवेंट था, जिसमें 7-8 हजार लोग आए थे। उन्हें 4 घंटे के लिए लाइव परफॉर्म करना था। लेकिन इवेंट वाली जगह के सामने एक बम धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना से सोनू और उनकी फैमिली डर गई थी, लेकिन उन्हें ’हनुमान चालीसा’ के पाठ ने ही शक्ति दी थी।

Grey Observer