कोहली 25 हजारी बन तोड़े जा रहे ’सचिन’ के ’विराट’ रिकॉर्ड, जीवन में 19 फरवरी रहा गजब का संयोग

Virat Kohli

IND vs AUS Test: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ’कोहली’ एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए है कि, वे जिस भी मैच में खेलते हैं उनका कोई न कोई ’विराट’ रिकॉर्ड कायम हो जाता है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में फिर से कमाल करते हुए अपने होमग्राउंड पर इतिहास रच दिया है। ऐसे में वे भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डों को लगातार ध्वस्त किए जा रहे हैं और उनसे आगे निकले जा रहे है।

कोहली ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपना विराट रूप दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करते हुए दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है।

IND vs AUS Delhi Test: भारत की इस रन मशीन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाम 549 इंटरनेशनल पारियों में हासिल किया जो सबसे तेज है। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 577 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 34 वर्षीय कोहली ने इस मुकाम को हासिल करने वाले अब सचिन के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं।

25 हजार का जादुई आंकड़ा छूने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज
विराट कोहली 25 हजार का जादुई आंकड़ा छूने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज भी बन गए है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 664 इंटरनेशनल मैचों में 34,357 रन दर्ज हैं। सचिन के अलावा कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

Virat Kohli
Twitter – BCCI

जीवन में 19 फरवरी रहा गजब का संयोग
कहते है ना… किसी-किसी के जीवन में तारीखों का भी बड़े गजब का संयोग बन जाता है। ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ भी देखा गया है। विराट कोहली के 19 फरवरी की तारीख बड़ी लक्की है। साल 2011 को उन्होंने 19 फरवरी को ही वन डे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में सेंचुरी जड़ते हुए विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद 19 फरवरी को ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25 हजार रन पूरे किए हैं।

IND vs AUS Test:  बता दें कि, विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके इस 20 रन में भी इतिहासक जीत थी। दिल्ली का फिरोजशाह कोटला मैदान विराट के साथ कई सालों से जुड़ा रहा है। उन्होंने इसी मैदान पर अपने खेल को निखारा है।

Grey Observer