Raveena Tandon: महाशिवरात्रि का पर्व न केवल शिवभक्तों ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया बल्कि बॉलीवुड के सितारें भी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी शिवभक्ति में लीन दिखी। रवीना इस पर्व पर बाबा विश्वनाथ की धरा काशी में पहुंचीं और बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान रवीना का बेहद ही सादगी से भरा रूप दिखा। वे माथे पर चंदन का टीका और सिर पर पल्लू लिए नजर आई।
नाव में सवार होकर देखी गंगा आरती
महाशिवरात्रि के दिन बाबा विश्वनाथ की धरा काशी पूरी तरह से शिव भक्ति में डूबी रही। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुई। रवीना ने नाव में बैठकर गंगा आरती देखी। आपको बता दें कि, महाशिवरात्रि पर केवल रवीना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भोलेनाथ की भक्ति में डूबे दिखे। जिनमें सारा अली खान और अजय देवगन भी शामिल हैं। इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से फैंस को इस पावन अवसर की बधाई भी दी है।
फैंस के साथ शेयर की भक्ति की अलख
Raveena Tandon: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन हमेशा अपने ग्लैमर्स और स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी भक्ति रस से भरपूर तस्वीरों को शेयर कर फैंस को खुश कर दिया। रवीना ने ट्विटर पर इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने गंगा आरती का वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें घाट पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।
लिखा- इससे ज्यादा सुंदर और दिव्य कुछ भी नहीं
Raveena Tandon: अपनी भक्तमय तस्वीरें शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘इससे ज्यादा सुंदर और दिव्य कुछ भी नहीं हो सकता। महाशिवरात्रि रात की मेरी पसंदीदा तस्वीर।’ रवीना की इन तस्वीरों पर उनके फैंस के शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। लोग रवीना की इस भक्ति को सलाम कर रहे हैं और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि, इन दिनों रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर राशा का ग्लैमरस लुक छाया हुआ है। वहीं, हाल ही में रवीना टंडन हिट फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आई थीं। जिसमें अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था।