खामियाजा तो भुगतना होगा केएल राहुल, टेस्ट से गई उपकप्तानी, अब इनकों मिलेगा मौका!

KL Rahul

IND vs AUS Test: मैच में फेल सब में…. कितने ही मौके मिले पर, भुनाने में कामयाब नहीं हो सके केएल राहुल। अब गंवानी पड़ गई उपकप्तानी। हर मैच में लगातार फेल होने के बावजूद विश्वास जताते हुए मौकों पर मौके दिए जाने के बाद भी भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल सफल नहीं हो सके। जिसके चलते सेलेक्शन कमिटी ने केएल राहुल की टेस्ट उपकप्तानी छीन ली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली बॉडर-गास्वकर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सेलेक्टर्स ने उनकी नाकामी के बावजूद दोनों टेस्टों में मौका दिया कि, भाई अब तो खेल लो, बल्ले से रन बना लो। लेकिन केएल राहुल ने हर बार की तरह इस बार भी सेलेक्टर्स और क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया। जिसके बाद तो अब सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए केएल राहुल से उपकप्तानी छीन ही ली।

अब कौन होगा टीम इंडिया का टेस्ट उपकप्तान?
IND vs AUS Test: केएल राहुल से टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीने जाने के बाद अब सेलेक्टर के सामने इस पद के लिए कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें इन सभी की दावेदारी भी पक्की है, लेकिन मौका तो सिर्फ को ही मिलेगा। इन धाकड़ खिलाड़ियों में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं के नाम शामिल हैं।

 शुभमन गिल : टीम इंडिया के चमकते सितारे युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है। गिल अभी सिर्फ 23 साल के हैं और अपनी बल्लेबाजी का लौहा मनवा चुके हैं। ऐसे में अगर शुभमन गिल टेस्ट मैच में उपकप्तान घोषित किए जाते हैं तो केएल राहुल को उपकप्तानी के साथ-साथ टेस्ट टीम से बाहर भी होना पड़ेगा, क्योंकि, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनर बनकर मैदान में उतरेंगे। शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर : गिल के साथ ही श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया में उपकप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। भले ही श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी 8 टेस्ट मैच ही खेले हैं, लेकिन उसमें उन्होंने 49.23 की औसत से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 640 रन बनाए हैं। जिसमें उनका 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अय्यर एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं। चोट से उबर कर वापसी करने वाले 28 साल के श्रेयस अय्यर ने दिल्ली टेस्ट से भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की कर ली हैं।

Grey Observer