टीम इंडिया पर ’लॉयन’ की तरह झपटे ’नाथन’, 5 दिग्गजों का किया शिकार, ऑस्ट्रेलिया 61/1

akshar patel

Delhi Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच दूसरा दिन ही रोमांचक मोड पर आ गया है। ऐसे में अब लगता है कि, इस मैच के परिणाम के लिए पांचवें दिन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। तीसरे या चौथे दिन ही हार-जीत का रिजल्ट सामने होगा। दूसरे दिन टीम इंडिया ने जैसे ही पारी की शुरूआत की तो टीम की पतझड़ शुरू हो गई। लंच तक ही टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया 262 रन पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 1 रन पीछे रह गई।

मेहमान ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में 61 पर एक विकेट
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भी 61 रन पर अपना एक विकेट गंवा दिया है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटाया। ख्वाजा ने 13 बॉले खेलते हुए मात्र 6 रन बनाए। अब ट्रेविस हेड 39 रन जबकि मार्नस लाबुशैन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं और मेहमान टीम की कुल बढ़त 62 रन की हो गई है।

इससे पहले पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम आज 262 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने एक बार फिर से दमदार पारी खेलते हुए 74 रन और आर अश्विन ने 37 रन बनाए। अक्षर पटेल ने आउट होने से पहले 115 गेंदों का सामने करते हुए 9 चौके और 3 छक्के जमाते हुए 74 ठोके। लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज शेर कंगारुओं के सामने बेबस नजर आए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 84 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 32 रन बनाए।

भूखे शेर की तरह बल्लेबाजों पर झपटे लियोन
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे में भूखे शेर की तरह टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर झपट रहे हो। लियोन ने एक के बाद एक विकेट झटके और सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम कर लिए। लियोन ने 29 ओवर में 67 रन देकर पांच दिग्गजों को पवेलियन लौटा। उनके अलावा टॉड मर्फी और कुहनेमैन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि, कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।

कैसा है नाथन लियोन का क्रिकेट करियर
बता दें कि, नाथन लियोन को ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज स्पीनर माना जाता है। वे अपना 117वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। जिसकी 219 पारियों में अभी तक 466 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 29 और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं।

Delhi Test :  आपको बताना चाहेंगे कि, कंगारू टीम के धुरंधर ओपनर डेविड वॉर्नर के पहली पारी में चोटिल होने के चलते वे बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अब मैट रेनशॉ ग्राउंड पर उतरे हैं।

Grey Observer