बाउंसर मार-मार कर सिराज ने किया डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट से बाहर

mohammed siraj

IND vs AUS Delhi Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के पिच पर दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूट रहे कंगारुओं के लिए इसी पिच पर पहला दिन बेहद ही खराब रहा। पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 78.4 ओवर में 263 रनों पर सिमट गई और उनका एक दिग्गज खिलाड़ी इतना चोटिल हो गया कि उसे इस मैच से ही बाहर होना पड़ गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के तौर पर लगा है। डेविड वॉर्नर चोटिल होकर दिल्ली टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब उनके आगे के मैचों में खेलने को लेकर भी संशय के बादल मंडरा गए हैं।

कैसे हुए बाहर?
दरअसल, मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग पर उतरे डेविट वॉर्नर मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर चोटिल हो गए हैं। सिराज की बैक टू बैक बाउंसर गेंदों ने न सिर्फ डेविड वॉर्नर को परेशान किया बल्कि उन्हें कई बार जख्म भी दिए। ऐसे में चोटिल होने के बाद वॉर्नर इस टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं हैं और बाहर हो गए हैं।

मेडिकल में दिखी चोटे गंभीर और….
दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की उछालभरी पिच पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने डेविट वॉर्नर को काफी परेशान किया। उनकी उछालभरी कई गेंदें वॉर्नर के शरीर पर लगी थी। सिराज की एक गेंद ने जहां वॉर्नर के हाथ को चोटिल कर दिया था, तो दूसरी गेंद उनके हेलमेट पर भी लगी थी। हालांकि उन्होंने मोर्चा संभाले रखा था, लेकिन जब वे वह आउट होकर पवेलियन लौटे तो मेडिकल चेक-अप में चोटे इतनी गंभीर आई कि उन्हें दिल्ली टेस्ट से बाहर करने का निर्णय लिया गया।

किसको मिली वॉर्नर की जगह?
ऐसे में उनकी जगह मैट रेनशॉ को बतौर कनकशन सब्सिट्यूट टीम में शामिल किया गया है। अब दूसरी पारी में वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। बता दें कि, मैट रेनशॉ नागपुर टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। वह उस टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 2 रन ही बना पाए थे। जिसके चलते उन्हें दिल्ली टेस्ट में बाहर कर दिया गया था। लेकिन किस्मत फिर से खेलने की थी और टीम में आ ही गए।

IND vs AUS Delhi Test: गौरतबल है कि, दिल्ली टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन उसकी शुरुआत सधी हुई होने के बावजूद टीम अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रही थी और 263 रन पर पर सिमट गई थी। डेविड वॉर्नर इस टेस्ट की पहली पारी में 44 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उस्मान ख्वाजा ने अर्द्धशकीय पारी खेली थी।

Grey Observer