शादी में मां की साड़ी पहन, ढोल बजते ही नाचने लगी दुल्हन बनी ’स्वरा भास्कर’ गजब है प्रेम कहानी भी

Swara Bhasker

Swara Bhaskar-Fahad Ahmed Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फहाद अहमद की दुल्हनियां बन गई हैं। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। जिसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस स्वरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। शादी के दिन भी स्वरा काफी रोमांटिक नजर आई। उन्हें शादी की खुशी तो इतनी थी कि, कोर्ट से निकलते ही ढोल की थाप पर नाचते कूदने लगी।

स्वरा और फहाद ने 6 जनवरी को अपनी ये शादी स्पेशल मैरेज एक्ट, 1954 के तहत रजस्टिर कराई है। स्वरा के पति समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं। अब राजनेता की पत्नी यूं नाचे तो उन्हें तो अजीब लगेगा ही। ऐसे में स्वरा के इस डांस मूड को देखकर फहाद थोड़ा सोच रहे थे और स्वरा को डांस करने से रोकते हुए भी नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने भी खुद को डांसर बना लिया क्योंकि वो स्वरा को डांस करने से रोक तो नहीं सकते। तो खुद भी नाचने लगे।

नाचने से रोकने में हुए फेल तो…
स्वरा के नए नवेले पति देव ने अपनी शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, ‘जब आपको महसूस हो कि आखिरकार ये हो ही गया। आप सब के प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया। जब मैं स्वरा को कोर्ट के बाहर नाचने से रोकने में फेल रहा तो मैंने सोचा मुझे भी उसके साथ नाचना चाहिए, यही हैप्पी मैरेज का सीक्रेट है।

Swara Bhasker
Instagram – viralbhayani

शादी के जोड़े की जगह पहनी मां की साड़ी
जहां शादी पर कोई भी दुल्हन अपने लिए बेहद खास और महंगे से महंगा लिबाज पहनती चूज करती हैं वहीं स्वरा ने अपनी मां की साड़ी को अपने लिए चुना। स्वरा भास्कर ने अपनी रजिस्टर्ड शादी के मौके पर अपनी मां की साड़ी पहनी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मैंने अपनी मां की साड़ी और गहने पहने हैं और फहाद को भी कुछ रंगीन पहनने के लिए मजबूर किया है।’ तस्वीर में पीछे स्वरा भास्कर की मां नजर आ रही हैं।

मार्च में शहनाई वादन वाली शादी
आपका बताना चाहेंगे कि अब ये कपल अगले महीने मार्च में शहनाई वादन वाली शादी भी करेगा। स्वरा ने अपने ट्वीट में आगे का सबकुछ प्लान बता दिया है। एक्ट्रेस ने अपने पापा को टैग करते हुए लिखा है कि, ‘अब शहनाई वाली शादी की तैयारी कीजिए।’ इनकी शादी का सेलीब्रेशन मार्च में दिल्ली में होगा. अपने माता-पतिा के साथ स्वरा और फहाद।

कैसे हुई दोनों की मुलाकात
Swara Bhaskar-Fahad Ahmed Wedding: एक-दूसरे का साथ निभाने का साइन करने वाला ये कपल एनआरसी के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के दौरान एक-दूसरे के करीब आया था। दिल्ली के शाहीन बाग में हुए आंदोलनों के दौरान इनका प्यार खूब पनपा था। बता दें कि, एक्ट्रेस स्वरा से फहाद 4 साल छोटे हैं। शादी के लिए न तो स्वरा ने अपना धर्म बदला है और न ही फहाद ने।

Grey Observer