Pathaan vs Shahzada: रिलीज से पहले जमकर ’बवाल’ और रिलीज के बाद जमकर ’मालामाल’…. ऐसे ही है ’पठान’! विवादों में उपजी शाहरुख खान की फिल्म ’पठान’ अब नया इतिहास रचने में लगी हुई है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ’पठान’ शाहरुख खान और बेशरम रंग… दीपिका पादुकोण का परचम लहरा चुका है। ’पठान’ भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। फिल्म बनाते समय फिल्ममेकर्स ने भी ऐसा कतई नहीं सोचा होगा। लेकिन ’पठान’ की इस कमाई पर अब ब्रेक लगाने के लिए ’शहजादा’ ने एंट्री मार ली है।
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ’शहजादा’ की एंट्री से ’पठान’ की कमाई को नुकसान होने की चिंता से फिल्ममेकर्स ने एक नया उपाय निकालते हुए 17 फरवरी को ’पठान डे’ का ऐलान कर दिया है और टिकट के दाम घटाकर 110 रुपये कर दिए हैं।
’पठान’ की इस गुस्ताखी का जवाब देने के लिए ’शहजादा’ भी कुछ कम नहीं है। ’पठान’ के गुरूर को तोड़ने के लिए ’शहजादा’ कार्तिक आर्यन ने नया रास्ता निकाल लिया है और इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का फनी वीडियो शेयर करते हुए, फिल्म दर्शकों को बड़ी सौगात दे डाली है। वीडियो में कार्तिक बच्चे से बात करते उसे अपनी फिल्म पर बाई वन गेट वन टिकट का शानदार ऑफर देते दिख रहे हैं।
फनी अंदाज में कार्तिन आर्यन ने कहा है कि, ’गाने का नाम डायपर ढीला नहीं है, कैरेक्टर ढीला है ’शहजादा’ देखने आ रहा है न? एक पर एक टिकट फ्री है। अर्रे एक्शन कॉमेडी है, हॉरर कॉमेडी नहीं। डरने का नहीं… इस बार एक्स्ट्रा डायपर कैरी करना, कहीं हंसते-हंसते गीला न हो जाए।’
’पठान डे’ का क्या है मकसद?
’पठान’ के फिल्ममकर्स ने बिजनेस के लिए ’पठान डे’ तो घोषित कर दिया और टिकिट भी सस्ता कर दिया, लेकिन ’शहजादा’ तो उससे भी दो कदम आगे निकला और एक टिकट के साथ दूसरा टिकट ही फ्री कर डाला। अब ’पठान’ का मुकाबला ’शहजादा’ के साथ-साथ ’एंट मैन 3’ से भी होगा। अब देखना होगा कि, शुक्रवार यानि आज रिलीज होने जा रही ’शहजादा’ और ’एंट मैन 3’ ’पठान’ की कमाई पर ब्रेक लगा पाती है या नहीं।
Pathaan vs Shahzada: आपको बता दें कि, फिल्म ’शहजादा’ यह फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। इसके हिंदी वर्जन में में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया।