Urvashi Rautela-Naseem Shah: कभी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लट्टू दिख रही हैं। जिसके चलते वे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
इन दिनों उर्वशी रौतेला पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद नसीम शाह को लेकर चर्चा में हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई भी हो रही है। दरअसल, उर्वशी रौतेला ने युवा पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नसीम को बर्थडे विश किया है। अर्रे! उर्वशी जी हमारी क्रिकेट टीम में भी कई युवा खिलाड़ी बर्थ डे मनाते हैं उन्हें भी विश किया करें।
बता दें कि, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह 15 फरवरी को अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसी के साथ उर्वशी ने पाकिस्तानी युवा नसीम शाह को डीएसपी बनने पर भी बधाई दी है।
नसीम शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी। उर्वशी ने इसी फोटो पर नसीम शाह को जन्मदिन की बधाई दी है। उर्वशी ने लिखा कि, ’हैप्पी बर्थडे नसीम शाह’… डीएसपी बनने पर आपको बधाई…. उर्वशी की इस पोस्ट को देखकर नसीम शाह तो इतने हैप्पी हो गए कि, उन्होंने भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी को थैंक्यू बोला है।
भारत-पाकिस्तान की सरहदों से हुए इस बधाई और धन्यवाद के आदान-प्रदान को अब लोग पचा नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर माजरा क्या है? दोनों के बीच कौन सी खिचड़ी पक रही है।
आपको बता दें कि, पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह को हाल में बलूचिस्तान पुलिस ने डीएसपी नियुक्त किया है। क्वेटा के आईजी बलूचिस्तान पुलिस ऑफिस में नसीम को सम्मानित किया गया था। वाह बेटा! क्रिकेट टीम में फेल तो पुलिस में चलती रहेगी अपनी दुकान….!
Urvashi Rautela-Naseem Shah: इससे पहले उर्वशी रौतेला ने पिछले साल ही सोशल मीडिया पर एक एडिटेड रोमांटिक रील भी शेयर करते हुए सब को चौंका दिया था। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना था कि शायद दोनों के बीच कुछ चल रहा है। तब उर्वशी दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच को एंजॉय करती हुई दिखी थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया था।