न्यूड नेट साड़ी पहन मीरा राजपूत ने खड़े कर दिए लोगों के कान…. कीमत?

Mira Rajput

Mira Rajput Sizzling Look : मीरा राजपूत एक ऐसा नाम जो भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है, लेकिन उनके स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स बड़ी-बड़ी हीराइन्स को भी फेल कर देता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत की।

पति शाहिद जहां फिल्मों में अपनी चमक बिखेरते हैं वहीं, उनकी पत्नी मीरा राजपूत अपनी चमक फिल्मों में न सही लेकिन फंक्शन-पार्टियों में बिखेरती दिख जाती हैं। उनके शौक किसी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं है। मीरा आए दिन ऐसे-ऐसे आउटफिट में नजर आती हैं कि उनका क्रेजी स्टाइल देखकर फैंस तो क्या अच्छे-अच्छे सेलेब्स भी देखते रह जाते हैं। इसी तरह का उनका लुक एक बार फिर से सामने आया है।

दरअसल, मीरा राजपूत और शाहिद कपूर पिछले दिनों राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ में हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान मीरा राजपूत के ड्रेसिंग स्टाइल ने भी सभी को मोहित कर लिया था। इसके बाद मीरा ने शाहिद के साथ मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन को भी अटेंड किया था। तब तो उन्होंने अपने लुक से बिजलियां ही गिरा दी थी। इसके अलावा मीरा राजपूत ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी और मेहंदी वाले लुक की फोटोज भी शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों का लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है।

Mira Rajput
Instagram – mira.kapoor

इस ग्रैंड फंक्शन में मीरा राजपूत न्यूड नेट कलर की साड़ी पहने दिखीं। जिसमें वे बेहद ही कातिल लग रही थी। इस सिंपल सी दिखने वाली साड़ी की कीमत ने तो लोगों के होश उड़ा दिए। शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने आखिर बता ही दिया कि वह भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है और उन्हीं की तरह लाइफ एंजॉय करती है। मीरा राजपूत न्यूड नेट कलर की साड़ी के साथ हॉरिजेंटल नेक का शिमरी ब्लाउज पहना हुआ था। मीरा ने कान में बड़े-बड़े डायमंड के इयररिंग्स पहने और ओपन हेयर और सटल मेकअप में वे किसी कयामत से कम नहीं लग रही थी।

कीमत भी साड़ी की तरह भारी-भरकम
Mira Rajput Sizzling Look :  मीरा राजपूत की इस न्यूड कलर साड़ी की कीमत करीबन 1 लाख 95 हजार रुपये है। इस साड़ी में मीरा राजपूत की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस मीरा के इस लुक और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अपने कमेंट्स से लोगा उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

Grey Observer