मुंबई | Kangana Ranaut Twitter: आखिरकार बॉलीवुड की क्वीन और अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 3 साल बाद ट्विटर अकाउंट फिर से वापसी कर ली है।
बता दें कि, कंगना का ट्विटर अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड कर दिया गया था। इसका मतलब तो यही था कि अब कंगना की ट्विटर पर कभी वापसी नहीं हो सकती थी, लेकिन मंगलवार यानि आज उस वक्त सब लोग हैरान रह गए जब कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट सामने आया। इससे पहले जिसमें लिखा है…. ‘हेलो दोस्तों, वापस आकर अच्छा लग रहा है।’
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे महंगा पेन…
फैंस में छाई खुशी
Kangana Ranaut Twitter: ट्वीट सामने आने के बाद तो एक्ट्रेस कंगना रानौत बिना किसी बयानबाजी के भी सोशल मीडिया पर एक बार फिर से छा गई। ट्विटर पर कंगना रनौत की वापसी से सबसे ज्यादा खुशी उनके फैंस को हो रही है। उनके फैंस उन्हें बंधाईयां देने में लगे हैं। आपको बता दें कि, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस केवल ट्विटर ही नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम और कू जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हमेशा एक्टीव रहती हैं।
ये भी पढ़ें:- हवा में उड़ता जाए… अनुष्का का ऑफ शॉल्डर टॉप, यूजर बोले- ’वामिका का पहन लिया क्या’….
फिल्म ‘इमरजेंसी’ का वीडिया भी हुआ शेयर
Kangana Ranaut Twitter: कंगना के ट्विटर अकाउंट से उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का एक ’बीहाइंड द सीन’ वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ में कैप्शन दिया गया है कि, ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 को मिलते हैं।’ आपको ये भी बताना चाहेंगे कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया हैं। जिसमें वे बिल्कुल पूर्व पीएम की भांति ही दिख रही हैं।
ये भी पढ़ें:- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की जान को खतरा! फोन पर धमकी- कर लो 13वीं की तैयारी
मई, 2021 में कर दिया गया था अकाउंट सस्पेंड
Kangana Ranaut Twitter: गौरतलब है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। वे ट्वीट के जरिए अपने बयानों को लोगों तक पहुंचाती रही हैं। इसी बीच कंगना ने बंगाल चुनाव के दौरान होने वाली हिंसा के खिलाफ एक विवादित ट्वीट पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद ट्विटर ने इसे नियमों का लगातार उल्लंघन करार देते हुए कंगना के बयान को नफरत फैलाने और अभद्र भाषा बताया था और मई, 2021 में उनका ट्विटर अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- ‘उतरन’ की ‘इच्छा’ अब उतर गई फिल्मों में, ब्लॉकबस्टर फिल्म में मिला लीड रोल!