Udit Narayan: भारतीय सिनेमा का एक ऐसा सिंगर जिसकी मधुर आवाज लोगों के कानों में हमेशा गूंजती रहती है। बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी सुरीली आवाज में पिरोने वाले सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 1 दिसंबर 1955 में जन्मे उदित नारायण आज 67 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी आवाज में वहीं जादू आज भी कायम है।
1988 में आई आमिर खान की फिल्म ’कयामत से कयामत तक’ के सॉग ’ए मेरे हम सफर…’ से दर्शकों और श्रोताओं के दिलों दिमाग पर छाने वाले उदित नारायण ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ’दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ समेत न जाने कितनी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है और अपनी आवाज के दम पर कितनी ही फिल्मों को सुपरहिट करवाया है।
लता दीदी के साथ गाए करीब 200 गाने
सुरीली आवाज के धनी इस महान सिंगर को भारत सरकार ने भी पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है। भारत की कोकिला गायिका लता मंगेशकर भी उदित को बहुत सम्मान देती थीं। उदित नारायण के साथ उनके गाये गानों की कैमेस्ट्री बेहद ही मजेदार होती थी। लता मंगेशकर के साथ उदित नारायण ने करीब 200 गीत गाए हैं। लता दीदी के अलावा सिंगर अलका यागनिक और कविता कृष्णामूर्ति के साथ भी उदित नारायण ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाए हैं।
ये भी पढ़ें:- फिगर के प्राइवेट टैटू दिखा इस एक्ट्रेस ने उड़ाई लोगों की नींद, कहां-कहां गुदवा डाले…
ऐसे बने रातोंरात स्टार
ये महान गायक इस मुकाम तक ऐसे ही नहीं पहुंचा है। उदित नारायण ने अपने जीवन में कई बड़े उतार-चढ़ाव का सामना किया है। नेपाली रेडियो से सिंगिंग का करियर शुरू करने वाले उदित नारायण जब पहली बार मुंबई आए तो सबसे पहले उन्हें फिल्म ‘उन्नीस-बीस’ में सिंगर रफी मोहम्मद के साथ गाने का मौका मिला था। इसके बाद आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उदित नारायण को रातों रात स्टार बना दिया। इस फिल्म में उदित नारायण का गाया गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ आज भी लोगों को सुनने को मिल जाता है तो लोग उसे पूरा सुने बिना नहीं रहते हैं।
गुजारा चलाने के लिए होटलों और फंक्शनों में गाया गाना
आज मान-सम्मान के साथ शौहरतभरी जिंदगी जीने वाले उदित नारायण का शुरूआती दौर बेहद ही कठिन रहा। स्टार बनने से पहले उदित नारायण को ऐसा समय भी देखना पड़ा था जब वे गुजारा चलाने के लिए 10 साल तक होटलों और छोटे-मोटे फंक्शन में गाना गाते थे।
ये भी पढ़ें:- मलाइका की प्रेग्नेंसी की उड़ी खबर! अर्जुन कपूर की समझ से बाहर, फिर…
शादी हुई तो हो गया विवाद
Udit Narayan: बॉलीवुड के इस महान गायक की शादी भी काफी विवादों में रही। उदित नारायण की पहली शादी रंजना नारायण झा से हुई थी जिसे उदित ने मानने से इनकार कर दिया था, तब उनकी पत्नी ने रंजना ने कोर्ट की शरण ली तो उदित को इसे स्वीकार करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी दीपा नारायण से की थी। लेकिन स्टार बनने के बाद उदित अपनी फैमिली लाइफ को भी खूब एंजॉय कर रहे हैं। उदित और दीपा के बेटे आदित्य नारायण भी एक सिंगर और एक्टर हैं। आदित्य ने भी अपनी दोस्त से शादी की है।
ये भी पढ़ें:- Jio का ये नया APP, कई कंपनियों की उड़ी नींद, जानें क्या है खास