Sapna Choudhary Karva Chauth: एक ठुमके पर लाखों लोगों को नाचने पर मजबूर करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी करवा चौथ पर चंदा की ‘सफेद’ चांदनी में ‘लाल’ हो गई। सपना ने अपने पति वीर साहू के लिए व्रत रखा और चांद देखने के बाद पति के हाथों से पानी पी कर अपना व्रत खोला।
सुर्ख लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखी हरियाणा की छोरी
करवा चौथ पर चांद जैसी आभा बिखेर रही सपना ने चांद निकलने के बाद चांद को अर्घ्य देने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में हरियाणा की छोरी हरियाणा की ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई। सपना ने इस दौरान सुर्ख लाल घाघरा-चोली पहनी हुई थी। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कहे तोसे सजना ये तेरी सजनिया…’ सांग उनके प्रेम को और भी झलका रहा है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- करवा चौथ पर Katrina Kaif अपने सास-ससुर के सामने अपने चांद की बाहों में
होटों पर लाल लिपस्टिक, हाथों में लाल चूड़ा और…
Sapna Choudhary Karva Chauth: यहीं नहीं, इससे पहले सपना ने एक और वीडियो शेयर करते हुए करवा चौथ पर अपने पति के प्रति प्रेम को दर्शाया। इस वीडियो में पूरी तरह से लाल रंग में रंगी सपना की खूबसूरती देखते ही बन रही है। सिर पर लाल बिंदी, होटों पर लाल लिपस्टिक, हाथों में लाल चूड़ा और मांग में लाल सिंदूर लगाए बालों को लहराती सपना ने हाथों में मेंहदी और गले में बड़ा सा मंगलसूत्र भी डाल रखा है। साथ में बैकग्राउंड म्यूजिक ‘उसकी अदाओं ने दीवाना मुझे कर दिया’ चल रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन भी खूबसूरत सा लिखा है- चेहरे की मुस्कान हमारी और भी कमाल होती है, जब लाल सारी पर हमारी बिन्दी भी लाल होती है… उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- लाल साड़ी गले में चोकर नेकलेस करवा चौथ पर Shraddha Arya ने लूटी महफ़िल